चुनाव नतीजे:यूपी में EVM की पहरेदारी कर रहे सपाई, पंजाब में लड्डू बनना शुरू

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए निर्णायक दिन करीब है। 10 मार्च को उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में वोटों की गिनती होगी। सभी दलों में सियासी हलचल तेज है। यूपी में जहां समाजवादी पार्टी को ईवीएम की सुरक्षा की चिंता सता रही है, वहीं पंजाब में लड्डू बनाना शुरू हो गए हैं।

एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद भी हर दल अपनी जीत का दावा कर रहा है। पांचों राज्यों में 10 मार्च, गुरुवार को सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हो जाएगी। सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। शुरू में मतपत्र गिने जाएंगे। इसके बाद ईवीएम खोली जाएगी।

जानिए क्यों हंगामा कर रहे सपाई

एक्जिट पोल के रुझानों से झल्लाए सपाइयों ने वाराणसी में मंगलवार देर रात तक बवाल किया। पहड़िया मंडी से वाहन पर जा रही प्रशिक्षण की ईवीएम को सपा कार्यकर्ताओं ने मौके पर पकड़ जमकर हंगामा किया। वाहन चालक व एक कर्मी को घंटों अपने कब्जे में रखा और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ खूब नारेबाजी की। इस दौरान मौके पर पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक जोन राम कुमार और पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई।

सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ भी आवाज बुलंद कर ईवीएम में धांधली का आरोप लगाया। सपा कार्यकर्ताओं ने गुस्से में मीडिया को भी नहीं बख्शा।

एक्जिट पोल को लेकर भी सपाइयों ने मीडिया को भला-बुरा कहा और एक टीवी चैनल का कैमरा भी तोड़ दिया। इसके साथ ही शहर में चार स्थानों पर भी कुछ कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। बवाल पर काबू पाने के लिए सीआरपीएफ की तीन कंपनियां मौके पर पहुंच गई है। इस दौरान एक पुलिसकर्मी और एक सपा कार्यकर्ता के घायल होने की सूचना है।

बता दें, सोमवार को प्रो. रामगोपाल यादव ने एक्जिट पोल को “मानीटर्ड” बताकर उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं को सावधानीपूर्वक मतगणना कराने व खास तौर पर पोस्टल बैलट की गणना में सतर्कता का निर्देश दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here