पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों ने शिमला में विधानसभा का घेराव किया

हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शनिवार को प्रदेशभर से कर्मचारी शिमला में विधानसभा का घेराव करने पहुंचे हैं। इस दौरान कर्मियों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए पेंशन अधिकार रैली निकालकर जोरदार नारेबाजी की है। वहीं, हालात पर काबू के लिए सरकार ने शिमला में चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात किए हैं।

ऐसा पहली बार हो रहा है कि करीब हजारों कर्मचारी अपने परिजनों के साथ शिमला के चौड़ा मैदान में महारैली निकालकर विरोध प्रदर्शन के लिए इकट्ठा हुए हैं। चुनावी साल में कर्मचारी नेताओं की सरकार से मांग मनवाने को हर तरफ से दबाव बनाने की तैयारी है। संबोधन के लिए चौड़ा मैदान में मंच सजाया गया है। कर्मचारी नेता मंच पर आ गए हैं। यहीं से ये कर्मचारी प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को संबोधित करने के साथ-साथ आगे की रणनीति में साझा करेंगे। 

एक तरफ जहां विधानसभा के बाहर प्रदेश सरकार के खिलाफ कर्मचारी आंदोलनरत हैं, वहीं सदन के भीतर भी विपक्ष ने इसकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सदन में कांग्रेस विधायकों ने सरकार के खिलाफ ओपीएस के मुद्दे जमकर नारेबाजी की है। पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर विपक्ष ने सदन से वाकआउट किया।

..तो एकतरफा वोट डालेंगे कर्मचारी: मायाराम
वहीं, पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति के अध्यक्ष माया राम ने बताया कि विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने कहा कि यदि मांग पूरी नहीं होती तो इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि अगर मौजूदा सरकार मांग को पूरा नहीं करती तो फिर कर्मचारी दूसरे दलों की तरफ से दिए जा रहे प्रस्ताव पर विचार करने को मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि जो भी सरकार इस योजना का बहाल करेगी, उसे दो लाख कर्मचारी एकतरफा वोट डालेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here