पंजाब पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद

पंजाब के होशियारपुर जिले में रविवार को सीआईए टीम द्वारा छापेमारी के दौरान अपराधियों ने पुलिस पर गोलियां चला दी है, जिसके बाद पुलिस भी एक्शन मूड में आ गई है और दोनों के बीच मुठभेड हुई। इस मुठभेड़ में अपराधियों की फायरिंग से एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया है। घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सीआईए टीम अपराधी के घर में रेड मारने गई थी, तभी उसके साथियों ने टीम पर फायरिंग झोंक दी।

मुकेरियां गांव में गई थी छापा मारने

मिली जानकारी के मुताबिक, पंजाब पुलिस की स्पेशल टीम CIA को एक सूचना थी कि होशियारपुर जिले के मुकेरियां गांव में रहने वाला राणा मंसूरपुर के पास अवैध हथियार है। पुलिस की स्पेशल टीम अपराधी के गांव मुकेरिया में छापा मारने पहुंची तो उसके समर्थक अपराधियों ने सीआईए पर गोलियों चला दीं। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान एक गोली CIA के एक जवान को लग गई।

एक जवान शहीद

घायल जवान को तत्काल प्रभाव से एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए ले जाएगा, यहां पर वह शहीद हो गया। जवान के शहीद की सूचना मिलते ही जिला पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। मृतक सिपाही नाम अमृतपाल सिंह था। वह सीआईए स्टाफ में भर्ती था।

घटना का वीडियो भी आया सामने

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि इलाके में क्रॉस फायरिंग होने के बाद पंजाब पुलिस की स्पेशल टीम सीआईए जवान दौड़ रहे हैं। पूरे इलाके को पुलिस ने घेर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here