पुलवामा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने मार गिराया आतंकवादी

दक्षिण कश्मीर के जिला पुलवामा में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकी के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस, सीआरपीएफ, सेना की संयुक्त टीम ने आतंकी को मार गिराया। जम्मू-कश्मीर में  आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच तीन महीने से अधिक समय बाद मुठभेड़ हुई। मारा गया आतंकी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़ा था।

एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के राजपोरा इलाके के फ्रेसीपोरा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। आतंकवादी द्वारा बलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। जवाबी कार्रवाई में आतंकी मारा गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान श्रीनगर निवासी दानिश शेख के रूप में हुई। वह प्रतिबंधित टीआरएफ से संबद्ध था। टीआरएफ या द रेजिस्टेंस फ्रंट लश्कर-ए-तैयबा की एक शाखा है। मुठभेड़ स्थल से हथियार, गोला-बारूद और आपत्तिजनक सामग्री मिली है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलवामा में गुरुवार की मुठभेड़ जनवरी की शुरुआत के बाद से कश्मीर घाटी के भीतरी इलाकों में पहली गोलीबारी थी। पांच जनवरी को शोपियां जिले में मुठभेड़ में लश्कर का एक आतंकवादी मारा गया था। पांच अप्रैल को छोड़कर तीन महीने से अधिक समय तक घाटी में गोलीबारी नहीं हुई। पांच अप्रैल को बारामुला के उड़ी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए थे।

encounter in pulwama : Security forces cordoned off terrorist hiding in Pulwama jammu kashmir

उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में पुलिस और सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। जिले में हथियार समेत तीन आतंकवादी मददगार गिरफ्तार किए गए हैं। तीनों प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के उग्रवादियों की मदद करने का काम कर रहे थे। 

बारामुला पुलिस को विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली कि प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा संगठन से जुड़े कुछ अज्ञात आतंकवादी सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के इरादे से बारामुला शहर में घूम रहे हैं। इस मामले में जांच करते हुए पुलिस ने ओवैस अहमद वजा पुत्री मोहम्मद वजा निवासी गनी हमाम बारामुला, बासित फैयाज कालू पुत्र फैयाज अहमद कालू निवासी गनी हमाम, बारामुला और फहीम अहमद मीर पुत्र तारिक अहमद मीर निवासी मीर साहब ओल्ड टाउन बारामुला को गिरफ्तार किया है। 

encounter in pulwama : Security forces cordoned off terrorist hiding in Pulwama jammu kashmir

इससे पहले बीते सोमवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों ने हमला करते हुए एक गैर स्थानीय ड्राइवर को निशाना बनाया था। रिसोर्ट के कमरे में घुसकर आतंकियों ने ड्राइवर सह गाइड को गोली मार दी थी। घायल ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह दो विदेशी पर्यटकों को लेकर आया था।

घायल की शिनाख्त उत्तराखंड के देहरादून निवासी दिल रणजीत सिंह के रूप में हुई थी। वह पर्यटकों के साथ ऐतिहासिक मुगल रोड पर पदपावन हरपोरा स्थित एक रिसोर्ट में ठहरा था। यह रिसोर्ट शोपियां शहर से मात्र तीन किलोमीटर की दूरी पर है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here