कुपवाड़ा में एलओसी के पास मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो आतंकी मार गिराए

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। 

कश्मीर जोन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कुपवाड़ा के दोबानार माच्छल इलाके में एलओसी के पास पुलिस और सेना ने संयुक्त कार्रवाई में दो आतंकियों को मार गिराया है। अभी मौके पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।


श्रीनगर: जेल में बंद हुर्रियत नेता अयाज अकबर की संपत्ति कुर्क, एनआईए ने की कार्रवाई

आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का अभियान लगातार जारी है। एनआईए ने लगातार दूसरे दिन आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को श्रीनगर के शाल्टेंग इलाके में एजेंसी ने हुर्रियत के नेता अयाज अकबर की संपत्ति कुर्क की है।

नई दिल्ली में एनआईए की विशेष अदालत के आदेश पर ये कार्रवाई की गई है। अयाज अकबर पिछले छह वर्षों से नई दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैद है। अयाज अकबर की पत्नी का इस साल अप्रैल में कैंसर से जंग हारने के बाद निधन हो गया था।

इससे पहले सोमवार को एनआईए ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के बागातपोरा हंदवाड़ा में तिहाड़ जेल में बंद जहूर अहमद शाह वटाली की 17 अचल संपत्तियों को कुर्क कर लिया। वटाली 2017 में गिरफ्तार किया गया था। वह तभी से जेल में बंद है। बता दें कि पिछले साल मई में एनआईए कोर्ट (ट्रायल कोर्ट) ने आईपीसी और यूएपीए (गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम) की विभिन्न धाराओं के तहत वटाली और अन्य के खिलाफ आरोप तय किए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here