बिहार में इंटर वर्ग में नामांकन शुरू, कुल 3664 छात्रों ने लिया दाखिला

बिहार बोर्ड द्वारा नामांकन की प्रथम चयन सूची जारी करने के बाद इंटर वर्ग में  दाखिला शुरू हो गया है। पटना के श्रीचंद्र हाईस्कूल में 12 छात्रों ने दाखिला लिया। उसी तरह शास्त्री नगर बालक हाईस्कूल में 10 छात्रों ने नामांकन लिया। बिहार बोर्ड की माने तो पूरे प्रदेश में दो हजार से अधिक स्कूल और कॉलेज में शनिवार को दाखिला शुरू हुआ। ज्ञात हो कि इंटर दाखिला के प्रथम सूची के लिए 24 अगस्त को अंतिम तिथि है। बोर्ड की माने तो प्रथम सूची में आये सभी छात्रों को नामांकन लेना होगा। 

नामांकन मे तेजी सोमवार से आएगा
प्रथम सूची में जो छात्र नामांकन नही लेंगे, उनके आवेदन को बोर्ड द्वारा रद्द कर दिया जाएगा। इसकी जानकारी बोर्ड द्वारा पहले दी जा चुकी है। इस बीच  कई स्कूलों में नामांकन शुरु नही हो सका है। शास्त्रीनगर स्थित बालिका हाईस्कूल में शनिवार को कोई नामांकन नहीं हुआ। इस स्कूल में कुल 480 सीट है और सोमवार से नामांकन शुरू होगा। बोर्ड की माने तो तीन बार चयन सूची जारी होगा। अगर किसी छात्र का चयन सूची में नाम नहीं आएगा तो वो स्पॉट नामांकन ले पाएंगे। कुल 3664 सीट पर नामांकन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here