इटावा: 11वीं के छात्र की हत्या, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

इटावा में आवासीय विद्यालय के छात्र की हत्या कर दी गई। वह दो दिन पहले लापता हो गया था, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने मामले की सूचना परिजनों को नहीं दी। एक दिन पहले छात्र का रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। परिजनों की तहरीर पर स्कूल के प्रधानाचार्य और वार्डन पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

तीन डॉक्टरों की टीम छात्र के शव का पोस्टमार्टम के साथ ही वीडियोग्राफी कर रही हैं। जांच के लिए कानपुर से फॉरेंसिक टीम बुलाई गई। वहीं, समाजकल्याण प्रमुख सचिव हिमांशु कुमार विद्यालय पहुंचे हैं। डीएम, एसएसपी ने परिजनों को जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

मामला थाना सिविल लाइन के कांधनी के पंडित दीनदयाल आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालय का है। 17 अप्रैल को 11वीं का छात्र अदियंत दीक्षित (16) लापता हो गया। स्कूल प्रबंधन मामले को छिपाए रहा। ग्रामीणों ने मामले की सूचना परिजनों को दी। परिजनों के मुताबिक, जब वह जानकारी करने पहुंचे तो स्कूल प्रबंधन ने उन्हें गुमराह किया।

उनसे कहा गया कि छात्र स्कूल से भाग गया है। परिजनों ने बताया कि स्कूल में आने जाने वाले की एंट्री होती है। छात्र का कमरा स्कूल के दूसरी मंजिल में है। ऐसे में स्कूल से भाग पाना संभव नहीं है। परिजनों ने मामले को लेकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने स्कूल के प्रधानाचार्य और वार्डन पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here