ऐसा तो आरएसएस ने भी नहीं सिखाया होगा, देश से माफी मांगें मोदी: कपिल सिब्बल

मुसलमानों के खिलाफ टिप्पणी को लेकर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है. कांग्रेस के पूर्व नेता सिब्बल ने कहा है कि पीएम मोदी को देश से माफी मांगनी चाहिए, उन्होंने मुसलमानों के खिलाफ जो बयान दिया है, वैसा तो उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने भी नहीं सिखाया होगा. मोहन भागवत क्यों चुप हैं? हम आरएसएस का विरोध करते हैं और करते रहेंगे.

सपा नेता ने आगे कहा कि मगर हम मानते हैं कि ये बातें आरएसएस ने मोदी को सिखाई नहीं होगी. ये आरएसएस की भी संस्कृति नहीं है. पीएम के संस्कार हमारी सभ्यता के संस्कार से जुड़े होने चाहिए. सिब्बल ने कहा कि हम प्रधानमंत्री के पद की इज्जत करते हैं लेकिन जब पीएम इज्जत के लायक न रहे तो जो भी बुद्धिजीवी लोग हैं, उन्हें पीएम के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. क्या मोदी देश से ऊपर हो गए?

क्या 20 करोड़ लोग देश के लिए मायने नहीं रखते?

सिब्बल ने कहा, ‘पीएम मोदी ये बयान देते हैं कि महिलाओं के गहने कांग्रेस पार्टी को घुसपैठियों को दे देगी, क्या 20 करोड़ लोग देश के लिए मायने नहीं रखते. क्या उनकी आकांक्षाएं नहीं हैं. राजनीति में ऐसी गिरावट हिंदुस्तान की सियासत में न कभी हुआ है और न मैं चाहता हूं कभी हो. मगर एक सवाल मैं और पूछना चाहता हूं चुनाव आयोग से. उन्होंने कोई कदम क्यों नहीं उठाया? ये जो भाषण है, इसकी चुनाव आयोग को निंदा करनी चाहिए. मोदी जी को नोटिस देना चाहिए, चैनल्स को आदेश देना चाहिए कि इस भाषण को दोहराया नहीं जाए.’

पैनल कोर्ट की धारा 153 ए में दर्ज हो मुकदमा

कपिल सिब्बल ने आगे कहा, ‘चुनाव आयोग को पैनल कोर्ट की धारा 153 ए में मुकदमा दर्ज करना चाहिए क्योंकि चुनाव आयोग ये न भूल जाए कि उसने संविधान की शपथ ली है. अगर वो उस शपथ का उल्लंघधन करेंगे और भेदभाव के साथ ऐसे भाषणों का साथ देंगे तो यह सही नहीं है.’

मनमोहन सिंह ने वैसा कभी नहीं कहा…

वहीं, मनमोहन सिंह वाले बयान पर सिब्बल ने कहा कि मनमोहन सिंह ने कभी नहीं कहा कि देश की संपत्तियों को आतंकवादियों को दे देंगे. कभी नहीं कहा कि पैसे ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों को देंगे. पीएम पर निशाना साधते हुए सिब्बल ने कहा कि अगर आपको मंदिर मस्जिद से ही लगाव है तो आपको इस पद पर रहने का हक नहीं है. अगर राम की बात करते है तो रावण जैसे काम नहीं होने चाहिए. पीएम को देश से माफी मांगनी चाहिए.

पीएम मोदी ने क्या कहा कहा था?

बता दें कि राजस्थान के बांसवाड़ा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुसलमानों के खिलाफ टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस की अर्बन नक्सल सोच की नजर अब मेरी माताओं-बहनों के मंगलसूत्र पर है. कांग्रेस हमारी माताओं-बहनों के आभूषण और निजी संपत्ति घुसपैठियों को बांटना चाहती है. कांग्रेस लोगों की संपत्ति मुसलमानों को बांट देगी, जिनके ज्यादा बच्चे हैं उनको बांट देगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here