तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 9 श्रमिकों की मौत

तमिलनाडु। एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट का बड़ा मामला सामने आया है. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 घायल हो गए. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस और दमकलकर्मियों ने राहत बचाव अभियान चलाया. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस, प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए.

जानकारी के अनुसार विरुधुनगर जिले के वेम्बाकोट्टई के पास रामू देवनपट्टी में एक निजी पटाखा फैक्ट्री में आज अचानक विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि मकान ढह गया. घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. कई लोगों को घटनास्थल से जान बचाकर भागते हुए देखा गया. हालांकि, बाद में स्थानीय निवासी वहां पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी. जिस मकान में फैक्टरी थी उसमें आग और धुंआ निकलते देखा गया. दमकलकर्मियों, स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से राहत बचाव अभियान चलाया गया. घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया.

जानकारी के अनुसार इस हादसे में पांच महिलाओं सहित आठ लोगों की मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल 6 लोगों का शिवकाशी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना स्थल पर दमकलकर्मी और बचाव कर्मी बचाव कार्य में लगे हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here