पाकिस्तान में धमाका: कराची की दो मंजिला इमारत में धमाका, 5 की मौत, 20 घायल

पाकिस्तान में कराची विश्वविद्यालय मस्कान गेट के सामने एक चार मंजिला इमारत में हुए विस्फोट में 3  लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए।  धमाका शहर के गुलशन-ए-इकबाल इलाके में हुआ। ईधी फाउंडेशन के अधिकारियों ने  बताया कि सभी घायलों और मृतकों को शहर के पटेल अस्पताल में ले जाया गया है। अभी तक विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

पुलिस ने कहा है कि पहली नजर में ऐसा लग रहा है कि सिलिंडर में हुए विस्फोट के चलते यह घटना हुई है। हालांकि, बम निरोधक दस्ता विस्फोट के असल कारणों की जांच करने के लिए घटनास्थल पर पहुंच रहा है। कानून प्रवर्तन एजेंसियां और बचाव अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पुलिस द्वारा पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है। बताया गया है कि विस्फोट चार मंजिला इस इमारत की दूसरी मंजिल पर हुआ है। चश्मदीदों ने बताया है कि धमाका इतना जोरदार था कि आस-पास स्थित घरों और कारों की खिड़कियां टूट गईं। 

बता दें कि कल ही कराची के शीरीन जिन्ना कॉलोनी के पास एक बस टर्मिनल के प्रवेश द्वार पर हुए धमाके में पांच लोग घायल हो गए थे। पुलिस जांचकर्ताओं ने कहा था कि यह आईईडी था, जिसे टर्मिनल के गेट पर लगाया गया था। दोपहर साढ़े तीन बजे के बाद आईईडी रखी गई थी। इस धमाके में पांच लोग घायल हो गए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here