मोहाली में इंटेलिजेंस दफ्तर के बाहर धमाका, जांच में जुटी पुलिस

मोहाली के सोहाना में इंटेलिजेंस ब्यूरो के दफ़्तर के बाहर एक धमाका हुआ है. ये हमला सोमवार शाम 7.30 बजे हुआ है. घटना का असर इतना भयानक था कि पूरी बिल्डिंग के शीशे चकनाचूर हो गए. वहीं इस धमाके की आवाज दूर तक सुनी गई. मौके पर एसएसपी आईजी ने पहुंचकर जरुरी जांच भी शुरू कर दी है.

पंजाब खुफिया कार्यालय की तीसरी मंजिल पर विस्फोट की घटना हुई है. बताया जा रहा है कि रॉकेट से चलने वाला ग्रेनेड इमारत की तीसरी मंजिल पर फेंका गया. धमाके में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. धमाके के बाद आस- बिल्डिंग के शीशे टूट गए.

आशंका जताई जा रही है कि यह हमला RPG से हुआ है. RPG यानी कि रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड. तस्वीर में टूटी हुई ग्रेनेड की तस्वीर देखी जा सकती है. लेकिन दूसरी तरफ पंजाब पुलिस ने इसे आतंकी घटना से इनकार किया है. पंजाब पुलिस का कहना है कि यह एक छोटा धमाका था. हालांकि मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई है. साथ ही सीएम भगवंत मान ने भी मोहाली धमाके पर रिपोर्ट तलब की है.  

रॉकेट लॉन्चर की मदद से दागा गया ग्रेनेड


RPG की आशंका के बीच एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे पहले देश में RPG का यूज़ देखने को नहीं मिला है. आज तक से ख़ास बातचीत करते हुए यूपी के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने बात की. उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान में इस तरह के हथियार का इस्तेमाल देखा जा चुका है. इसकी मार काफी खतरनाक होती है. लेकिन यह पता लगाना काफी जरुरी होगा कि अगर ये RPG हमला है तो ये किस RPG मॉडल का हमला है, इसे पता लगाना होगा.  

पंजाब के पूर्व डीजीपी शशिकांत सिंह ने हैरानी जताते हुए कहा कि यह पहली बार देखने को मिल रहा है कि इस तरह से RPG का इस्तेमाल हुआ है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here