रूस ने फेसबुक के इस्तेमाल पर ‘आंशिक पाबंदी’ लगाई

Russia-Ukraine War : रूस पिछले दो दिनों से यूक्रेन पर हवाई हमला कर रहा है. इस जंग में कई सैनिक मारे गए हैं. यूक्रेन की राजधानी कीव शुक्रवार को गोलीबारी और विस्फोटकों की आवाज से गूंज उठी. रूसी हमलों के बीच यूक्रेन की सेना बचाव की स्थिति में दिखाई दी, हालांकि यूक्रेनी सेना सड़कों पर उतर आई और वह राजधानी को कब्जे में लिए जाने से रोकने के लिए अथक प्रयास कर रही है. यूक्रेन से जंग के बीच रूस ने एक बड़ा कदम उठाया है. 

रूस ने फेसबुक पर आंशिक प्रतिबंध लगा दिए हैं. फेसबुक ने हाल ही में यूक्रेन पर रूस की सैन्य कार्रवाई के मद्देनजर क्रेमलिन समर्थित मीडिया पर रोक लगा दी थी. माना जा रहा है कि इसी कार्रवाई के खिलाफ रूस की ओर से प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है. माना जा रहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लोग या सेना अब शहर के अंदर हैं, हालांकि उनका सही स्थान और संख्या स्पष्ट नहीं है. शहर के बाहरी इलाके ओबोलोन में तड़के लड़ाई की सूचना मिली थी, जिससे रक्षा मंत्रालय ने निवासियों को रूसी कब्जे से बचने के लिए मोलोटोव कॉकटेल का इस्तेमाल करने को कहा था. बता दें कि मोलोटोव कॉकटेल एक प्रकार का प्रक्षेप्य (फेंकने योग्य) हथियार है, जिसे पेट्रोल बम, गैसोलीन बम, बोतल बम या गरीब आदमी के ग्रेनेड के रूप में भी जाना जाता है.

सरल शब्दों में कहें तो रूसी सेना से बचने के लिए यूक्रेन ने नागरिकों को पेट्रोल बम का उपयोग करने के लिए कहा है, क्योंकि रूस ने कीव पर आक्रमण कर दिया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि रूसी सेना को वोरजेल, बुचा, इरपेन जिलों में भी देखा गया है. माना जा रहा है कि रूसी सैनिक उत्तर-पूर्व से आए, क्योंकि उन्हें चेरनोबिल से पीछे धकेल दिया गया था, जहां गुरुवार की देर रात कब्जा कर लिया गया था. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, और अधिक रूसी सैनिक चेर्निहाइव शहर को छोड़कर पूर्व में कोनोटोप से राजधानी पर आगे बढ़ रहे हैं, जहां उन्होंने यूक्रेनी सेना के कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ा. यूक्रेन के गृह मंत्री के सलाहकार एंटोन हेराशचेंको ने कहा कि शुक्रवार युद्ध का सबसे कठिन दिन होगा.

अमेरिकी खुफिया एजेंसी का मानना है कि एक बार कीव को घेर लेने के बाद, रूसी विशेष बलों की एक हवाई अड्डे में जाने और उसे जब्त करने की योजना है. इनमें संभवत: सिकोरस्की या बॉरिस्पिल शामिल हो सकते हैं, जिसका उपयोग 10,000 पैराट्रूपर्स की एक बहुत बड़ी सेना के उड़ान भरने के लिए किया जाएगा, जो राजधानी पर हमला करेंगे.

जिस तरह से अमेरिकी खुफिया विभाग ने चेतावनी दी है, उस लिहाज से कहा जा सकता है कि कीव पर कब्जे की जंग अब अपने अंतिम चरण में है. अमेरिकी खुफिया एजेंसी के मुताबिक, रूस के 10 हजार से ज्यादा पैराट्रूपर्स कीव में दाखिल होने की तैयारी कर रहे हैं. ये पैराट्रूपर्स यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को ढूंढ निकालकर उनसे शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर करेंगे. डेली मेल ने बताया कि पैराट्रूपर्स का काम शहर में प्रवेश करना होगा और जेलेंस्की, उनके मंत्रियों और सांसदों को ढूंढना होगा. यह काम शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर करने के उद्देश्य से किया जा सकता है. इसके बाद देश का नियंत्रण रूस या मास्को समर्थित कठपुतली शासन को सौंप दिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here