सिद्धू मूसेवाला के जन्मदिन पर भावुक हुए फैंस, बधाई के साथ-साथ इंसाफ की मांग

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की जयंती पर उनके परिजनों और फैंस ने मानसा के गांव में कैंडल मार्च निकाला। मूसेवाला की पिछले साल 29 मई को हत्या कर दी गई थी। मूसेवाला का जन्मदिन मनाने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक उनके निवास स्थान गांव मूसा पहुंचे।

गायक शुभदीप सिद्धू मूसेवाला का जन्म 11 जून 1993 को गांव मूसा में हुआ था। जिनकी 29 मई 2022 की शाम गांव जवाहरके के पास शूटरों ने अंधाधुंध गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। पिता बलकौर ने कहा पंजाब सरकार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को बचाने में लगी हुई है।

मूसेवाला की माता चरण कौर ने सिद्धू मूसेवाला के बचपन की यादगारों को साझा करते कहा कि मां ने अपनी कोख से एक योद्धा गायक को जन्म दिया। जिसने छोटी आयु में दुनिया पर आसमान से ऊंची प्राप्तियां हासिल कीं। बलकौर सिंह ने कहा कि गुजरात में मुख्यमंत्री जाकर सिद्धू मूसेवाला के बारे में बोलते हैं, लेकिन जो कत्ल केस के लिए कमेटियां बनाई गई हैं, वे आज तक कुछ नहीं कर सकीं।

एनआईए की रिपोर्ट सार्वजनिक हो चुकी है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि सरकार लॉरेंस को हत्या मामले में शामिल करने के बजाय उसका बचाव करने में लगी हुई है। बलकौर सिंह ने कहा कि कुछ व्यक्ति जो पहले बड़े पदों पर रहे, कहते हैं कि बेशक आप कितनी लड़ाई, कितना ही संघर्ष कर लें, इस सरकार से आपको इंसाफ नहीं मिलने वाला नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here