किसान नेता बूटा सिंह का दावा- अमित शाह ने फोन कर बातचीत के लिए बुलाया, शाम तक आएगी चिट्ठी

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों और केंद्र सरकार के बीच वार्ता होने के आसार बढ़ गए हैं। दोनों पक्षों में आज शाम को बातचीत हो सकती है। यह दावा करते हुए किसान यूनियन डकाैंदा के प्रधान बूटा सिंह ने कहा कि उनकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात हुई है। सरकार बिना शर्त किसानों से बात करने को तैयार है। सूत्रों के मुताबिक आज शाम तक वार्ता का लेटर मिल सकता है।  किसान 5 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं और अपनी मांगों से पीछे नहीं हट रहे हैं। दिल्ली के टिकरी बार्डर पर आज चाैथे दिन भी हजारों किसान धरने पर डटे हुए हैं। किसानों द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया है कि वे बुराड़ी नहीं जाएंगे।  

बुराड़ी में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने रोष मार्च निकाला
बुराड़ी में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने रोष मार्च निकाला है। उनका कहना है कि सरकार गलत बयानी कर रही है। कृषि कानूनों पर सरकार हमसे बात करे। इन कानूनों को वापस ले क्योंकि ये काला कानून किसान विरोधी है और जब तक ये वापस नहीं होगा हम प्रदर्शन करते रहेंगे।

किसानों के धरने को मिल रहा समर्थन
भारतीय किसान यूनियन संगठन के किसानों के यूपी गेट पर चल रहे धरने पर लगातार समर्थन मिल रहा है। धरने में सैकड़ों लोग शामिल हो रहे हैं। धरने में शामिल होने जा रहे सरदार मंजीत सिंह ने कहा जब तक तीनों अध्यादेश वापस नहीं होते या सरकार एमएस पी प्राइस पर कानून नहीं बनाती तब तक धरना प्रदर्शन चलता रहेगा। किसान नेता पवन खटाना, हरेंद्र भाटी, सरदार गुरुचरण सिंह, सुनील प्रधान, गजेंद्र नागर, सुंदर खटाना, अनिल खटाना, संदीप खटाना, धर्मपाल स्वामी, सचिन नागर, इंदरजीत कसाना, पवन नागर आदि सैकड़ों लोग धरने प्रदर्शन में शामिल हुए। 

हमारे वरिष्ठ नेताओं ने किसानों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है: हरदीप सिंह पुरी 
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का कहना है कि हमारे वरिष्ठ नेताओं ने किसानों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है और वास्तविक मुद्दों पर ध्यान देने को तैयार हैं। वार्ता हमेशा बिना पूर्व शर्त या पूर्व धारणा के आयोजित की जाती है। मुझे पूरी उम्मीद है कि उनकी सभी वास्तविक मांगों पर विचार किया जाएगा और मुद्दों को हल किया जाएगा।

संयुक्त किसान मोर्चा आज करेगा बड़ा एलान
सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान आज शाम शाम 4.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा एलान करेंगे।

दिल्ली के स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस आरएस कृष्निया ने कहा कि हमने हालात के हिसाब से पुलिस बल तैनात कर दिए हैं। हम कानून और व्यवस्था बनाए रखने पर फोकस कर रहे हैं ताकि स्थिति नियंत्रित रहे।

दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर जाम

किसानों के प्रदर्शन पर नीतीश का बयान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किसानों के प्रदर्शन पर बयान दिया है. नीतीश ने कहा कि कृषि कानून से फायदा होगा, ऐसे में किसानों को सरकार से बात करनी चाहिए. केंद्र सरकार ने बातचीत करने की बात कही है. 

किसान यूनियन नेता ने कहा- ‘किसान भ्रमित नहीं है’
गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत भी मौजूद हैं. राकेश टिकैत का कहना है कि किसान भ्रमित नहीं है सरकार गुमराह कर रही है. प्रकाश जावड़ेकर के ट्वीट पर उन्होंने कहा कि ‘असलियत खुद किसानों से पूछ लें. दिक्कत कानून की नहीं है, कानून को लागू करने की है. किसान जब शिकायत करने जाता है तो उसकी सुनवाई नहीं होती.

“55 साल से चले आ रहे किसान कानून में बदलाव नहीं हुआ”
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, “किसान कानून में 55 साल से कोई बदलाव नहीं हुआ था. हम तो किसानों से बातचीत के लिए तैयार हैं. लेकिन किसान चार अलग-अलग जगह पर बैठे हैं. अगर वह बुराड़ी में एक जगह पर आ जाएं, तो आसानी से बात की जा सकती है. हमारा प्रयास है कि किसानों का दुख दूर किया जाए.”

सिंघु बॉर्डर पर किसान संगठनों की बैठक जारी
सिंघु बॉर्डर पर 30 से ज्यादा किसान संगठनों की बैठक चल रही है. किसान आगे की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं. साथ ही उन्हें अब सरकार के नए प्रस्ताव का इंतजार है. केंद्र के पिछले प्रस्ताव को किसान संगठन पहले ही ठुकरा चुके हैं.

गाजियाबादः प्रदर्शन कर रहे उत्तराखंड के किसानों ने बांटा प्रसाद
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर स्थित बाजपुर गांव से आए  किसानों ने गुरु पर्व के उपलक्ष्य पर दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर के यूपी गेट पहुंचकर प्रसाद तैयार किया और उसके बाद सड़क पर ही लंगर लगाकर लोगों को प्रसाद बांटा।

अमित शाह नरेंद्र तोमर की बैठक खत्म
अमित शाह से मिलने के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर उनके घर से निकल चुके हैं।

सुरक्षाकर्मियों को भी बांटा प्रसाद
टिकरी बॉर्डर पर गुरु पूर्णिमा की पूजा के बाद प्रदर्शनकारी किसानों ने सुरक्षाकर्मियों और अन्य लोगों को भी प्रसाद बांटे।

सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर ही की पूजा
सिंघु बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर किसानों ने वहीं पर गुरु पूर्णिमा की पूजा की।

सिंघु बॉर्डर पर शुरू हुई कोरोना जांच
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसानों की कोविड टेस्टिंग के लिए कैंप स्थापित किया गया है। यहां प्रदर्शनकारी किसानों की कोविड टेस्टिंग हो रही है। एक डॉक्टर का कहना है कि हम यहां इसलिए जांच कर रहे हैं ताकि कोई सुपर स्प्रेडर हो तो सामने आ जाए वरना बहुत ज्यादा अन्य बहुत मुश्किल हो सकती है।

संजय राउत ने किसान आंदोलन पर कही ये बात
शिवसेना नेता संजय राउत ने किसान आंदोलन पर सोमवार को कहा कि, ‘किसान आंदोलन विश्व को एक संदेश है। लाखों-करोड़ों किसान दिल्ली की सीमा पर शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन आप उन्हें आतंकवादी, खालिस्तानी बोलते हो। ये पूरे विश्व के किसानों का अपमान है।

RAF जवान मोबाइल फोन कैमरे से कर रहे निगरानी

हालात काबू में रहे इसके लिए किसानों के हर मूवमेंट पर आरएएफ के जवानों की निगाह बनी हुई है. गाजीपुर बॉर्डर पर तैनात आरएएफ जवान अपने मोबाइल फोन के कैमरे से किसानों पर नजर बनाए हुए हैं. जवान किसानों की छोटी छोटी प्रतिक्रियाओं पर भी नजर रखे हुए हैं. बॉर्डर पर बेरिकेडिंग के अलावा, बड़े बड़े पत्थर लगाकर रास्ते को बीच से ब्लॉक किया गया है.

प्रियंका गांधी ने पूछा- बिना किसान से बात किए कैसे बना सकते हैं कानून
प्रियंका गांधी ने भी मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया है, ‘नाम किसान कानून लेकिन सारा फायदा अरबपति मित्रों का। कानून बिना किसानों से बात किए कैसे बन सकते हैं? उनमें किसानों के हितों की अनदेखी कैसे की जा सकती है? सरकार को किसानों की बात सुननी होगी। आइए मिलकर किसानों के समर्थन में आवाज उठाएं।’

प्रकाश जावड़ेकर ने कही ये बात
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने ट्वीट कर किसानों से कहने की कोशिश की है कि, कृषि कानून पर गलतफहमी ना रखें। पंजाब के किसानों ने पिछले साल से ज्यादा धान मंडी में बेचा और ज्यादा एमएसपी पर बेचा। एमएसपी भी जीवित है और मंडी भी जीवित है और सरकारी खरीद भी हो रही है।

सोमवार को दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर किसान आंदोलन के तीसरे दिन सुबह के समय दो बार बैरिकेडिंग पर चढ़कर किसानों ने नारेबाजी की। इसके बाद किसान सड़क पर बैठकर रणनीति बना रहे हैं।

दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर नहीं है कोई डायवर्जन
दिल्ली गाजियाबाद बॉर्डर पर अभी कोई डायवर्जन नहीं किया गया है। डाबर से वाहनों को महाराजपुर बॉर्डर से दिल्ली भेजे जा रहे हैं। एनएच 9 से यूपी गेट फ्लाईओवर के ऊपर से वाहनों को दिल्ली भेजा जा रहा है। फ्लाईओवर के नीचे किसी भी वाहन को नहीं आने दिया जा रहा।

बुराड़ी के निरंकारी समागम ग्राउंड में भी जारी है प्रदर्शन
निरंकारी समागम ग्राउंड पर भी किसान डटे हुए हैं और अपना आंदोलन जारी रखे हैं। यह जगह किसानों के प्रदर्शन के लिए सरकार ने नियत की है।

दिल्ली की सीमाओं पर भेजे गए अतिरिक्त सुरक्षा बल
दिल्ली में जिन बॉर्डर पर किसान नहीं हैं, वहां पर भी सुरक्षा जबरदस्त बढ़ा दी गई है। आज सुबह से ही बॉर्डर पर और पुलिसकर्मी भेजे गए हैं।

राहुल भी किया मोदी सरकार पर हमला
राहुल गांधी किसानों के आंदोलन को लेकर सोमवार को एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया है। राहुल गांधी ने लिखा, ‘मोदी सरकार ने किसान पर अत्याचार किए- पहले काले कानून फिर चलाए डंडे लेकिन वो भूल गए कि जब किसान आवाज उठाता है तो उसकी आवाज पूरे देश में गूंजती है। किसान भाई-बहनों के साथ हो रहे शोषण के खिलाफ आप भी स्पीक अप फॉर फार्मर्स कैंपेन के माध्यम से जुड़िए।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन समेत सुरक्षा बढ़ाई गई
किसानों के आंदोलन को देखते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन समेत बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाई दी गई है। जगह-जगह अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। जिला वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुद सुरक्षा पर नजर रखे हुए हैं।

सिंघु बॉर्डर आज भी रहेगा बंद
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि, सिंघु बॉर्डर आज भी बंद रहेगा। लोगों को अन्य रास्ता लेकर अपने गंतव्य तक पहुंचने की सलाह दी गई है। मुकर्बा चौक से रूट डायवर्ट किया गया है। सिग्नेचर ब्रिज से रोहिणी जाने वाले रास्ते पर न जाएं। 
 

यूपी गेट पर सुरक्षा चाकचौबंद
यूपी गेट के जरिए दिल्ली आने वाले किसानों को रोकने के लिए यूपी गेट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां पर पत्थर के बैरिकेड लगा दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here