किसानों ने केंद्र के कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर मनाया ‘होलिका दहन’

होलिका दहन के मौके पर रविवार को गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों ने केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों की प्रतियां जलाईं. इस मौके पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि इन कानूनों को हम नहीं मानते इसलिए इन्हें जला दिया. सरकार सर्दियों में ही हमारी बात सुनेगी, NHAI ने हमारी बिजली काटी इसलिए हमने 16 राज्यों की बिजली सप्लाई काटने की बात कही है. साथ ही कहा कि जरूरत पड़ी तो बॉर्डर पर पक्का निर्माण करेंगे.

इसके अलावा राकेश टिकैत ने कहा कि हम एमएसपी की बात कर रहे हैं. हम पूरे देश में जाकर किसानों को संगठित कर रहे हैं और हमारा आंदोलन जारी रहेगा. वहीं गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने सोलर प्लांट लगाया है. इसकी क्षमता 5 किलो वाट है, जिससे लाइट, पंखे, फ्रिज और रोटी बनाने की मशीन चल सकती है.

सोलर प्लांट को रामराज मुजफ्फरनगर में बनाया गया है. तकरीबन 2 लाख की लागत आई है. प्लांट पोर्टेबल है, फोल्ड करके एक जगह से दूसरी जगह आसानी से ले जाया जा सकता है. किसान नेता जगतार सिंह बाजवा का कहना है कि सोलर प्लांट को लंगर में इस्तेमाल के लिए लगाया गया है. जरूरत के हिसाब से गाजीपुर बॉर्डर पर और भी सोलर प्लांट लगाए जाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here