सोमवार सुबह 8 बजे शुरू होगी किसानों की भूख हड़ताल, सभी जिला हेडक्वार्टर पर देंगे धरना

संयुक्त किसान मोर्चा ने दिल्ली के सभी बॉर्डरों पर आंदोनलरत किसानों द्वारा अनशन का फैसला लिया है। इस कड़ी में कुंडली, टिकरी, पलवल और गाजीपुर पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक किसान नेताओं द्वारा 1 दिन का अनशन किया जाएगा। साथ ही देशभर के जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा।

किसानों की एक दिवसीय भूख हड़ताल पर केंद्र सरकार सकते में है। जिला हेडक्वार्टर्स पर प्रदर्शन को लेकर भी राज्य सरकारों को तैयारियां करनी पड़ रही है। किसानों का आंदोलन लंबा खिंच रहा है, इस दौरान किसी तरह की अनहोनी सरकार पर भारी पड़ सकती है। 

राकेश टिकैत मीडिया से हुए मुखातिब

रणनीति को लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, ‘आंदोलन से अवांछित तत्वों को दूर रखने के लिए भी निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि आज गाजियाबाद बॉर्डर पर कुछ गलत एलीमेंट पोस्टर लेकर आंदोलन में शामिल हुए थे, उन्हें हम लोगों ने हटाया और आगे भी हम लोगों को ऐसे लोगों पर नजर रखनी है।’

 

किसान नेताओं की कोशिश है कि उनके आंदोलन का बेजा इस्तेमाल राजनीतिक पार्टियां या फिर और कोई संगठन न उठा सके। किसानों ने दो टूक लहजे में कहा कि जब तक तीनों कानूनों को निरस्त किया जाता है, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान विभिन्न किसान संगठन एक मंच पर आने की 

जयसिंहपुर-खेड़ा बॉर्डर के पास बैरिकेड्स

राजस्थान: सुरक्षा कर्मियों ने जयसिंहपुर-खेड़ा बॉर्डर (राजस्थान-हरियाणा सीमा) के पास बैरिकेड्स लगा दिए हैं, जहां किसान इकट्ठा हो गए हैं.

किसान संयुक्त मोर्चा की प्रेस कॉन्फ्रेंस:किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा-

– आज की मीटिंग में चार से फैसले लिए गए हैं.
– भारतीय किसान यूनियन (भानू) का हमारे मोर्च से कोई मतलब नहीं है. वो सरकार से मिले हुए हैं. हमारा आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा.
– सभी संघठनों के मुखिया एक दिन के लिए भूख हड़ताल रखेंगे, सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक, जो नेता जहां है, वो वहीं उपवास रखेंगे.
– वीएम सिंह जी को उनके संगठन ने उनके पद से हटा दिया है. उनका बयान निजी बयान माना जाएगा. वो हमारे आंदोलन से जुड़े नहीं हैं.
– हम सभी अफवाहों का खंडन करते हैं, जो फैसला यहां कुंडली बॉर्डर से लिया जाएगा. वही अंतिम फैसला होगा.
– देश भर में सभी डीएम और एसडीएम दफ्तरों पर कल धरना दिया जाएगा.

बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने कहा-

– सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक सभी नाकों पर भूख हड़ताल होगी और हम कोशिश कर रहे हैं कि हमारे बीच में कोई असमाजिक तत्व न आ जाए.
– हम अपनी हर मूवमेंट पर निगाह रख रहे हैं कि हमसे कोई गलती तो नहीं हो रही और जो भी किसान हमें समर्थन देना चाहते हैं, उनका स्वागत है.

राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा उर्फ कक्का जी ने कहा-

– संयुक्त मोर्चा की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि आमरण अनशन की जगह सिर्फ एक दिन की भूख हड़ताल होगी, हमारे सभी संगठन एक जुट हैं. कोई हमारे आंदोलन से अलग नहीं गया है.

– सरकार हमें पांच संशोधन पर विश्वास दिलवा रही है, लेकिन हम तीनों कानून वापिस लेने की मांग पर अड़े हैं.

– हमारे किसान भाइयों को दिल्ली में आने से सरकार द्वारा रोका जा रहा है.

– जब तक मांगे नहीं मानी जाएगी, तब तक संघर्ष जारी रहेगा.

किसान नेता सरजीत सिंह फूल ने कहा-

– कल मीटिंग होगी उसके बाद 15 दिसंबर के बाद की रणनीति बताई जाएगी.किसान नेता जसबीर सिंह विर्क-पुलिस गाजीपुर बॉर्डर में किसानों को आने से रोक रही है, जितना रोकेंगे उतना आंदोलन बड़ा होगा.

“किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर एकता को चुनौती”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “किसानों के कंधों पर बंदूक रखकर भारत की एकता और अखंडता को चुनौती दी जा रही है. किसान भाईयों के कंधों पर बंदूक रखकर देश की सुरक्षा में सेंध लगाने का कार्य किया जा रहा है. ये स्वीकार्य नहीं हो सकता है.”

कल एक दिन की भूख हड़ताल करेंगे किसान

किसान कल सुबह 8 से शाम 5 बजे तक एक दिवसीय भूख हड़ताल पर रहेंगे. सभी जिला मुख्यालयों पर होंगे धरने: सिंघू बॉर्डर पर किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी

कृषि मंत्री से मिले उत्तराखंड के किसान

दिल्ली: तीन कृषि कानूनों को अपना समर्थन देने के लिए उत्तराखंड के किसानों ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की.

अन्ना आंदोलन की तरह बदनाम किया जा रहा किसान आंदोलन

जिस तरह से हमारे आंदोलन को उन दिनों में कांग्रेस के द्वारा बदनाम करने की कोशिश की जा रही थी. आज वही कोशिश किसानों के आंदोलन को बदनाम करने के लिए बीजेपी और सत्ता पक्ष कर रहा है: दिल्ली CM

क्या किसानों का समर्थन करने वाले देशद्रोही?

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार के कुछ मंत्री और बीजेपी नेता कह रहे हैं कि किसान राष्ट्र-विरोधी हैं. कई पूर्व सैनिक, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, गायक, मशहूर हस्तियां, डॉक्टर, व्यापारी किसानों का समर्थन कर रहे हैं. बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि क्या ये सभी लोग भी देशद्रोही हैं?

पार्टी कार्यकर्ता और आम लोगों से केजरीवाल की अपील

मैं आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील करता हूं कि वो भी किसानों की इन मांगों के समर्थन में उपवास रखें. ऐसे सभी लोग जो दिल से किसानों के साथ हैं पर अपनी व्यस्तता के कारण बॉर्डर पर नहीं जा पाए, उनको अब मौका मिला है. वो भी एक दिन का उपवास जरूर रखें.

किसानों के समर्थन में एक दिन उपवास रखेंगे केजरीवाल

किसानों ने कल एक दिन के उपवास का ऐलान किया है. उन्होंने अपील की है देश की जनता से कि किसानों के समर्थन में सब लोग एक दिन का उपवास रखें. मैं भी कल उनके साथ एक दिन का उपवास रखूंगा: दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

आंदोलन की आड़ में भारत को तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

किसानों को पूरी आजादी मिलनी चाहिए कि उनकी फसल हिंदुस्तान में कहीं भी जा सकती है, कोई रोकेगा नहीं. आपकी फसल पर अलग से मंडी का टैक्स नहीं लगेगा. इस साल भारत सरकार ने MSP के अंतर्गत 60 हजार करोड़ का धान खरीदा है, जिसमें से 60 प्रतिशत पंजाब से खरीदा गया. आज अगर किसानों के आंदोलन की आड़ में भारत को तोड़ने वाले टुकड़े-टुकड़े लोग पीछे होकर आंदोलन के कंधे से गोली चलाएंगे, तो उनके खिलाफ बहुत सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसपर हम कोई समझौता नहीं करेंगे: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद

कृषि कानूनों को सही बताने वाले ही आज कर रहे विरोध

केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा, “प्रमुख लोग जो आज कृषि कानूनों का गलत बता रहे हैं, वे सिर्फ कानूनों का विरोध करने के लिए ऐसा कह रहे हैं. उन्होंने खुद पहले इन सुधारों की जरूरी बताया था. हम लोगों को जागरूक करेंगे कि किसानों के लिए कृषि कानून कैसे फायदेमंद होंगे.”

समर्थन देने पहुंचे जामिया के छात्रों को किसानों ने भगाया

गाजीपुर में जारी किसान आंदोलन को अपना समर्थन देने जामिया के कुछ छात्र भी पहुंचे लेकिन किसानों ने उन्हें प्रदर्शन स्थल से भगा दिया. चार-पांच छात्र जामिया से ढपली और पोस्टर लेकर गाजीपुर बार्डर पहुंचे थे.

किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर एकता को चुनौती

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “किसानों के कंधों पर बंदूक रखकर भारत की एकता और अखंडता को चुनौती दी जा रही है. किसान भाईयों के कंधों पर बंदूक रखकर देश की सुरक्षा में सेंध लगाने का कार्य किया जा रहा है. ये स्वीकार्य नहीं हो सकता है.”

टिकरी बॉर्डर पर केक काटकर मनाया बेटी का जन्मदिन

कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे एक किसान ने केक काटकर अपनी बेटी का जन्मदिन मनाया. उन्होंने बताया, “मेरी बेटी का पहला जन्मदिन है, शादी के 9 साल बाद बेटी का जन्म हुआ. ये संघर्ष चाहे छह महीने चले या साल, हम वापस नहीं मुडेंगे.”

जयपुर दिल्ली हाईवे पर लंबा जाम

प्रदर्शन कर रहे किसानों की वजह से जयपुर दिल्ली हाईवे पर लंबा जाम लगा. हरियाणा-राजस्थान के शहजहांपुर बॉर्डर पर भी जाम. वहां योगेंद्र यादव भी मौजूद हैं.

बिहार में लगी पहली किसान चौपाल

बिहार में आज पहली किसान चौपाल लगी. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बख्तियारपुर से इसकी शुरुआत की. बीजेपी बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 25 दिसंबर तक किसान चौपाल लगाकर कृषि बिल का फायदा किसानों को समझाएगी. ऐसा देश भर में किया जाएगा. बिहार में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नया कानून किसानों को मज़बूत करने के लिए आया है. वह बोले कि सिर्फ एक प्रदेश का किसान आज विरोध पर बैठा हुआ है.

किसानों पर अमित शाह के घर मीटिंग

किसानों की समस्या और आंदोलन पर आज गृह मंत्री अमित शाह के घर पर मीटिंग हुई. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्र मंत्री सोम प्रकाश उनसे मिलने पहुंचे थे. बता दें कि दिल्ली की सीमाओं पर किसान 18 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं.

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने जताई समाधान की उम्मीद

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि दो कदम अगर किसान आगे बढ़ेगा तो दो कदम सरकार आगे बढ़ेगी और इसका हल निकालें. वरना, इन लोगों ने तो 60 साल सिर्फ राजनीति की थी और आज भी ये किसान का इस्तेमाल कर आगे बढ़ना चाहते हैं. हम किसानों और उनके प्रतिनिधियों के संपर्क में हैं और मुझे लगता है कि जल्द ही अगली बैठक होगी.

गृह मंत्री से मिले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और कृषि राज्य मंत्री सोम प्रकाश आज गृह मंत्री अमित शाह से मिले. माना जा रहा है कि उनके बीच किसान आंदोलन पर बात हुई है. किसान आंदोलन का आज 18वां दिन है.

कृषि कानूनों के खिलाफ AAP नेताओं का उपवास

दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि किसानों के समर्थन के लिए आज AAP कार्यकर्ता उपवास रखेंगे. यह उपवास कल सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. गोपाल राय ने लिखा कि किसान आंदोलन के समर्थन में आम आदमी पार्टी कल पार्टी मुख्यालय ITO पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक सामूहिक उपवास करेगी.

कांग्रेस नेता शशि थरूर जंतर-मंतर पहुंचे

कांग्रेस नेता शशि थरूर आज जंतर-मंतर पहुंचे. वहां वह पंजाब के सांसदों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन का हिस्से बने. थरूर ने कहा कि हम लोग केंद्र से किसानों की बातें मान लेने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने शीतकालीन सत्र की भी मांग उठाई.

नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन का आज 18वां दिन है. फिलहाल चिल्ला बॉर्डर तो खुल गया है लेकिन सिंघु और टीकरी बंद ही हैं. राजस्थान से भी किसान दिल्ली आने की तैयारी कर रहे हैं. जयपुर-दिल्ली हाईवे जाम किया जा सकता है.

पंजाब के डीआईजी (जेल) ने दिया इस्तीफा

पंजाब के डीआईजी (जेल) लखविंदर सिंह जाखड़ ने अपना इस्तीफा पंजाब सरकार को भेजा है. उन्होंने कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में इस्तीफे दिया है.

किसान आंदोलन पर बोले मुख्तार अब्बास नकवी

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि किसानों ने उस वक़्त जो बातें कहीं थी जब सरकार उन सारी चीजों को मान रही है तो दुविधा का सवाल कहां खड़ा होता है? दुविधा सिर्फ उन ताकतों ने खड़ी करने की कोशिश की है जो 6 सालों से हर मुद्दे पर देश में दुविधा पैदा कर रही हैं.

रोजी-रोटी के लिए आंदोलन कर रहे किसान: रणदीप सुरजेवाला

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने किसान आंदोलन का समर्थन किया. उन्होंने बोला कि यह किसान आंदोलन रोजी-रोटी और आजीविका का है. बता दें कि आज किसान आंदोलन का 18वां दिन है.

चिल्ला बॉर्डर खुला, देखिए तस्वीरें

दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाला चिल्ला बॉर्डर किसानों ने खाली कर दिया है. पहले इस बॉर्डर पर नोएडा से दिल्ली आने वाला रास्ता बंद था जो कि खोल दिया गया है. हालांकि, किसान यहां दोबारा प्रदर्शन करने पहुंच सकते हैं.

शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसानों की मीटिंग

राजस्थान हरियाणा के शाहजहांपुर बॉर्डर (जयसिंहपुर-खेड़ा) पर किसान जुटे हैं. उनका कहना है कि वे लोग यहां पिछले 11 दिनों से बैठे हैं. फिलहाल और किसान संगठनों का इंतजार किया जा रहा है. फिर बड़ी संख्या में दिल्ली की तरफ बढ़ने की तैयारी है. उन्होंने कृषि बिलों को वापस लेने की मांग उठाई.

शाहजहांपुर बॉर्डर पहुंचे किसान

राजस्थान और हरियाणा के किसान फिलहाल शाहजहांपुर बॉर्डर पहुंच चुके हैं. करीब 50 किसान संगठन यहां पर साझा रणनीति बना रहे हैं. ये लोग जयपुर-दिल्ली हाईवे को जाम कर सकते हैं

सिंघु बॉर्डर की ताजा तस्वीरें देखिए

सिंघु बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन का 18वां दिन है. वहां मौजूद एक किसान ने कहा कि वह वहां रात को पहुंचा है. बताया गया कि राजस्थान से आज और किसान आ रहे हैं. दावा किया गया कि 16 दिसंबर को 500 और ट्रोली वहां आएंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here