कृषि कानूनों पर नहीं बनी बात, किसानों ने दिल्ली-यूपी बॉर्डर किया जाम, कहा- सरकार के पत्र में कुछ भी नया नहीं

गाजीपुर बॉर्डर प्रदर्शन करते किसान

सरकार हमारी बात नहीं मान रही: किसान नेता

कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन आज 26वें दिन भी जारी है. BKU पंजाब के सचिव बलवंत सिंह ने बताया,”आज से यहां हर रोज़ 11 लोग भूख हड़ताल पर बैठेंगे. इस प्रकार हम बताना चाह रहे हैं कि सरकार हमारी मांग नहीं मान रही है और हम इस तरह से अपनी मांग मनवाएंगे.”

सिंघु बॉर्डर की ताजा तस्वीरें

दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर की ताजा तस्वीरें देखिए. आज से रोज 11 किसान भूख हड़ताल पर रहेंगे.

आज ये किसान करेंगे भूख हड़ताल

1. जय किसान आंदोलन की रविंदरपाल कौर गिल
2. भारतीय किसान यूनियन एकता (सिद्धपुर) के अध्यक्ष जगजीत सिंह दलेवाल
3. कुलदीप सिंह दयाला, वित्त सचिव, दोआबा किसान यूनियन पंजाब
4. फरमान सिंह संधू, भारतीय किसान यूनियन पंजाब के अध्यक्ष
5. बूटा सिंह चक्र, राज्य नेता, पंजाब किसान यूनियन
6. डेमोक्रेटिक किसान सभा पंजाब के अध्यक्ष डॉ. सतनाम सिंह अजनाला
7.) अवतार सिंह कौरजेवाला, क्रांतिकारी किसान यूनियन पंजाब के नेता
8. कीर्ति किसान यूनियन के भूपिंदर सिंह लोंगोवाल
9. दोआबा किसान समिति के अध्यक्ष जंगबीर सिंह चौहान
10. दोआबा किसान संघर्ष समिति के मुकेश चंद्र
11. 10 कुल हिंद किसान सभा (बलनवाल) के बलजीत सिंह
12. बलदेव सिंह सिरसा, लोक न्याय कल्याण के अध्यक्ष

गाजीपुर बॉर्डर से ना आएं दिल्ली

किसान आंदोलन की वजह से गाजीपुर बॉर्डर को फिलहाल गाजियाबाद से दिल्ली की तरफ आने वाले ट्रैफिक के लिए बंद रखा गया है. लोगों को दिल्ली आने के लिए आनंद विहार, डीएनडी, चिल्ला, अपसरा और भोपुरा बॉर्डर लेने को कहा गया है.

चिल्ला बॉर्डर एक तरफ से खुला

दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाला चिल्ला बॉर्डर (Chilla Border) फिलहाल एक तरफ से खुला है. मतलब आप उससे दिल्ली की तरफ से नोएडा जा सकते हैं. लेकिन नोएडा से दिल्ली आने के लिए रास्ता किसानों ने ब्लॉक किया हुआ है. इस वजह से आपको न्यू अशोक नगर या डीएनडी से घूमकर आना होगा.

सिंघु और टीकरी समेत ये बॉर्डर बंद

सिंघु, औचंदी, पियाउ मनियारी और मंगेश बॉर्डर बंद हैं. लोगों को लामपुर, सफियाबाद, सबोली और सिंघु स्कूल टोल टैक्स बॉर्डर के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग लेने की सलाह दी गई है. मुकरबा और जीटीके रोड से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. बाहरी रिंग रोड, जीटीके रोड और नेशनल हाईवे 44 से बचने को कहा गया है. वहीं टीकरी और धनसा बॉर्डर किसी भी ट्रैफिक मूवमेंट के लिए बंद हैं. वहीं झटीकरा बॉर्डर केवल दो पहिया और पैदल चलने वालों के लिए खुला है.

हरियाणा के कौन से बॉर्डर खुले

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक हरियाणा के लिए झरोदा (केवल सिंगल रोड), दौराला, कापसहेड़ा, बडुसराय, राजोकरी एनएच 8, बिजवासन/बजघेरा, पालम विहार और डूंडाहेड़ा बॉर्डर खुले हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here