किसानों का दिल्ली मार्च आज, अलर्ट पर पुलिस

दिल्ली। एमएसपी की गारंटी समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसान आज दिल्ली में जुटेंगे. ये किसान बस और ट्रेनों से यहां आएंगे. खास बात ये है कि हरियाणा और पंजाब के शंभू बॉर्डर पर बैठे किसान इस दिल्ली कूच का हिस्सा नहीं होंगे. दिल्ली में वे किसान जुटेंगे जो अन्य राज्यों से इस प्रदर्शन को समर्थन देने पहुंचेंगे. इसके अलावा 10 मार्च को दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक देशभर में ट्रेन रोकी जाएगी. किसानों के दिल्ली में जुटने की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. बॉर्डरों पर सक्रियता बढ़ा दी गई है.

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने दो दिन पहले देश भर के किसानों से छह मार्च को दिल्ली कूच करने का आह्वान किया था. उन्होंने कहा था कि शंभू और खनौरी बॉर्डर के किसानों को आगे नहीं बढ़ने दिया जा रहा है. इसलिए अन्य राज्यों के किसान बसों और ट्रेनों के जरिए दिल्ली कूच करेंगे और जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन करेंगे. पंधेर ने यह भी बताया था कि शंभू और खनौरी बॉर्डर के किसान वहीं बैठकर इस दिल्ली कूच का समर्थन करेंगे.

दिल्ली पुलिस को स्पेशल ब्रांच ने दिया अलर्ट

स्पेशल ब्रांच ने दिल्ली पुलिस को अलर्ट जारी किया है, इसमें कहा गया है कि 6 मार्च को प्रदर्शनकारी दिल्ली कूच करेंगे. आशंका जताई गई है कि प्रदर्शनकारी दिल्ली में छोटी गाड़ियों के जरिए दाखिल होंगे. इसके लिए प्रदार्श्नकारी दिल्ली से सटे गांवों और गलियों का भी सहारा ले सकते हैं. अनुमान जताया गया है कि दिल्ली में दाखिल होने के लिए प्रदर्शनकारी छोटे-छोटे ग्रुपों में आएंगे.

लुटियन दिल्ली में प्रदर्शन की योजना

स्पेशल ब्रांच के अलर्ट में अनुमान जताया गया है कि प्रदर्शनकारी नई दिल्ली यानी लुटियन दिल्ली में प्रदर्शन की योजना बना रहे हैं. स्पेशल ब्रांच के इस अलर्ट के बाद दिल्ली के तमाम बॉर्डर्स, बस, रेलवे और दिल्ली मेट्रो पर दिल्ली पुलिस की पैनी नजर है. साथ ही नई दिल्ली और दिल्ली के बॉर्डर्स पर भीड़ इकट्ठी न हो उसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.

शांतिपूर्वक देंगे धरना

किसान नेता तेजवीर सिंह ने कहा कि आज देशभर से किसान दिल्ली पहुंचेंगे और जंतर मंतर पर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने दावा किया है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और बिहार के किसान दिल्ली कूच की तैयारी कर चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here