किसान आंदोलन: सीबीएसई ने परीक्षा से कुछ घंटे पहले जारी किया छात्रों के लिए जरूरी नोटिस

किसान आंदोलन को लेकर दिल्ली की सभी सीमाएं बंद हैं और राजधानी समेत पूरा एनसीआर जाम से परेशान है। खास तौर पर सुबह-शाम भीषण जाम का नजारा बीते दो दिन से आम हो गया है। इस बीच 15 फरवरी से सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही हैं। इसी के मद्देनजर बोर्ड ने छात्रों के लिए नोटिस जारी कर कहा है कि परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए अपने-अपने घरों से जल्दी निकलें। निजी वाहन की जगह मेट्रो का इस्तेमाल करें ताकि जाम की समस्या का सामना न करना पड़े। 


दिल्ली के 877 केंद्रों पर 5,80,192 छात्र देंगे परीक्षा

इस साल दिल्ली के 877 परीक्षा केंद्रों पर 5,80,192 छात्र बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे। परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होंगी इसलिए छात्रों को केंद्र पर 10 बजे कर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली की मौजूदा स्थित के कारण सुबह जाम की स्थिति रहेगी और छात्रों को परीक्षा केंद्र पहुंचने में देरी हो सकती है। इसलिए सलाह दी जाती है कि सभी अपने घरों से जल्दी निकलें ताकि समय पर केंद्र पहुंच सकें। बोर्ड ने छात्रों को मेट्रो से सफर की भी सलाह दी है।

10 बजे के बाद नहीं दी जाएगी किसी को परीक्षा देने की अनुमति
बोर्ड ने जारी किए नोटिस पर कहा है कि छात्र व अभिभावक स्थानीय परिस्थियों, यातायात, मौसम की स्थिति, दूरी आदि को ध्यान में रखकर केंद्र पर 10 बजे या उससे पहले पहुंचने की योजना बनाएं। केंद्र के अंदर जाने की अनुमित केवल उन्हीं छात्रों को होगी जो समय पर पहुंचेंगे। इसके बाद किसी को भी परीक्षा नहीं देने दिया जाएगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here