अचानक मोरना चीनी मिल बंद होने से किसानों का हंगामा

मोरना। मिल प्रबंधन की लापरवाही के चलते चीनी मिल घंटों बंद रही, जिससे नाराज किसानों ने वहां पर हंगामा खडा कर दिया। किसानों ने चीनी मिल प्रबंधक को हटाने की मांग भी की है। किसानों ने डीएम से मिल को सुचारू रूप से चलाने की मांग की है।
बृहस्पतिवार को दी गंगा सहकारी समिति चीनी मिल तकनीकी खराबी के कारण बंद हो गई। किसानों ने मिल कर्मचारियों पर मिल बंद होने की सही जानकारी न देने का आरोप लगाते हुए मिल प्रबंधक को तत्काल हटाने की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। इस दौरान किसानों को मिल में करीब 8 से 1० घंटे तक भूखे प्यासे रहकर गुजारने पड़ रहे हैं। किसान सुनील जवाहर सिंह, पप्पू, रजत, दीपक, गुड्डू, ओम सिंह, बबलू, योगेंद्र, बिट्टू, राहुल, बीनू, विनोद, गुरविंदर सिंह, ओमवीर, संदीप, सूरत सिंह, वीरेंद्र, पप्पू, उदयवीर आदि दर्जनों किसानों ने मिल प्रबंधक की लापरवाही का आरोप लगाया। किसानों का हजारों कुंतल गन्ने की पैराई  नहीं हो सकी। चीनी मिल बार-बार बंद होने से जहां मिल को लाखों रुपए की चपत लगती है, वही किसानों को भी गेहूं बुवाई में लगातार देरी हो रही है। वही किसानों ने जिलाधिकारी से मिल को सुचारू रूप से चलाने की मांग करते हुए मिल प्रबंधक को हटाने की गुहार लगाई।
चीफ इंजीनियर राजेन्द्र सिंह ने बताया  कि खोई चैन की सॉफ्ट टूट गई, जिसके चलते ब्रेकडाउन करना पड़ा और मिल को करीब 7 घंटे बंद रखना पड़ा। मिल में टूटी हुई साफ्ट को डाल दिया गया है। इस बार कोई परेशनी नहीं होगी।
मिल प्रबंधक को किसानों ने हटाने की उठाई मांग: बिग गंगा किसान सहकारी चीनी मिल में लगातार प्रबंधक की लापरवाही सामने आ रही है, इसमें मिल प्रबंधक पर मिल में घटिया सामग्री लगाने की बात कही है। उन्होंने बताया कि मिल प्रबंधक द्वारा कमीशनखोरी के लालच में मिल में अच्छी मशीनरी का इस्तेमाल न करते हुए पुरानी मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे बार-बार मिल बंद हो जाती है तथा किसानों का भारी नुकसान हो रहा है। किसानों ने जिलाधिकारी से मिल प्रबंधक को हटाए जाने की जाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here