फतेहाबाद: पंकज खुराना हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार

फतेहाबाद जिले के गांव खासा पठान की निवर्तमान सरपंच के देवर और शराब ठेकेदार पंकज खुराना हत्याकांड मामले में पुलिस ने सोमवार को वारदात में शामिल दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें आरोपी सुखा निवासी बुवान व प्रवीण उर्फ पिन्नी भूना को सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह ढुल की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों ही आरोपियों से पूछताछ कर रही है। वारदात में शामिल आठ बदमाशों में से अब तक चार को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। मगर हत्याकांड का मास्टरमाइंड जगजीत उर्फ जज भूना, विक्रम नैन बैजलपुर, अमन मलिक शामलों कलां, जींद व दीपक उर्फ बिल्ला भूना अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

बाइक सवारों ने गोली मारकर ली थी जान
गौरतलब है कि 6 अक्तूबर की रात को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर ठेकेदार पंकज खुराना की हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में पंकज के पिता सोमनाथ खुराना की शिकायत पर केस दर्ज किया था। जांच अधिकारी दिलबाग सिंह ढुल ने बताया कि ठेकेदार पंकज खुराना की हत्या करने से पहले रेकी करके सुखा बुवान व प्रवीण उर्फ पिन्नी ने पूरी डिटेल हमलावर बदमाशों तक पहुंचाई थी। ठेकेदार की गाड़ी की हवा निकालने से लेकर ऑफिस से चलने तक की गुप्त रिपोर्ट देकर आरोपी सुखा बुवान व प्रवीण ने अपनी भूमिका को निभाया था।

हत्या के बाद गए थे मौके पर
पुलिस ने पांच दिन के रिमांड पर कर्मजीत उर्फ गोलू व संजय उर्फ संजू की निशानदेही पर सुखा को गांव बुवान व प्रवीण उर्फ पिन्नी को हिसार रोड पर मॉडल टाउन से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हिरासत में लेकर दोनों से पूछताछ की, तो उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया है। सुखा बुवान ने खुलासा किया है कि हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता जगजीत उर्फ जज के साथ उसकी लंबे समय से मित्रता थी। उसके कहने पर ही ठेकेदार पंकज खुराना की रेकी की थी। ठेकेदार की हत्या के बाद वे मौके पर भी गए थे। पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

ठेकेदार पंकज कुमार खुराना हत्याकांड मामले में सुखा बुवान व प्रवीण उर्फ पिन्नी भूना को गिरफ्तार कर लिया है। उपरोक्त दोनों आरोपियों की भूमिका रेकी करने व क्रेटा कार की हवा निकालने में रही है। घटनास्थल पर पहुंचकर दूसरे हमलावरों के साथ ठेकेदार के शव को भी देखा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here