फतेहाबाद: बच्चे को कुत्ते ने बुरी तरह से नोचा, सीसीटीवी फुटेज भी आई सामने

फतेहाबाद के भट्टू रोड स्थित ग्रीन पार्क कॉलोनी में कुत्ते ने 10 साल के बच्चे को बुरी तरह से नोच लिया। गंभीर रूप से घायल बच्चे को फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल लाया गया और फिर अग्रोहा मेडिकल रेफर कर दिया। यहां से बच्चे को गुरुग्राम ले जाया गया है और यहां उपचार चल रहा है। बच्चा अपने परिजनों के साथ गुरुग्राम से यहां रिश्तेदारी में मिलने के लिए आया हुआ था और सिरसा आगे शादी में जाना था। मामले में शहर पुलिस ने भट्टू रोड के ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी शाम लाल के ब्यान पर आरोपी कुत्ते के मालिक सुखविंद्र के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

मामले में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है जिसमें घर के बाहर कुत्ता बच्चे पर हमला कर रहा है। मामले के मुताबिक पुलिस को दिए ब्यान में शाम लाल ने बताया कि पड़ोसी में सुखविंद्र किराए के मकान में रहता है और उसने एक पालतू कुत्ता रखा हुआ है जो कि काफी खूंखार किस्म का है। आरोप है कि सुखविंद्र अपने कुत्ते को सुबह और शाम को बगैर पट्टे के ही खुले में घूमने के लिए छोड़ देता है।

आरोप है कि 3 मार्च को भी उसने अपने कुत्ते को खुलेआम छोड़ दिया। घर पर गुरुग्राम से साली के बच्चे आए हुए थे। शाम को करीब साढ़े 6 बजे साली का पोता समर अरोड़ा गली में दो कुत्तों के छोटे बच्चों को बिस्कुट खिला रहा था, इस दौरान सुखविंद्र के कुत्ते ने समर अरोड़ा पर हमला कर दिया और बुरी तरह से नोच दिया। घायल समर अरोड़ा को नागरिक अस्पताल ले जाया गया और फिर यहां से अग्रोहा मेडिकल रेफर कर दिया गया। यहां पर उपचार के बाद उसे गुरूग्राम के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। आरोप है कि ये हादसा सुखविंद्र की लापरवाही से हुआ है, क्यों उसने अपने कुत्ते को खुले में छोड़ा हुआ था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी सुखविंद्र के खिलाफ लापरवाही बरतने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here