फतेहाबाद: अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर-ट्राली, सिरसा के दो मजूदरों की हुई मौत

फतेहाबाद में नेशनल हाईवे पर स्थित गांव गिल्लांखेड़ा के पास लकड़ी के गुटकों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटने के कारण ट्रैक्टर पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में सिरसा शहर के थेहड़ मोहल्ला निवासी दो मजदूर शामिल हैं। सूचना मिलने के बाद तुरंत दरियापुर पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिरसा शहर स्थित थेहड़ मोहल्ला निवासी 40 वर्षीय बलबीर और उसका साथी 50 वर्षीय राजू लकड़ी के आरे पर मजदूरी का काम करते थे। वे शुक्रवार को रतिया क्षेत्र में लकड़ी के गुटके भरने के लिए आए हुए थे। रात्रि के समय ट्राली में गुटके भर कर वापस नेशनल हाईवे से होकर सिरसा की तरफ जा रहे थे।

इस दौरान ट्रैक्टर बलबीर सिंह चला रहा था जबकि राजू उसके साथ वाली सीट पर बैठा हुआ था। इसी दौरान सड़क पर कोई पशु आ गया। उसे बचाने के लिए ब्रेक लगाने पर गांव दरियापुर व गिल्लांखेड़ा के बीच ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे दोनों मजदूर ट्रैक्टर के नीचे दब गए। इससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक बलबीर सिंह के तीन बच्चे हैं, जिनमें दो बेटियां व एक बेटी है। वहीं, राजू के सिर्फ एक बेटी है। सदर थाना प्रभारी यादविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here