कोरोना की तीसरी लहर की आशंका,अमृतसर में फिर बढ़ने लगा महामारी का खौफ

अजनाला के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का प्रवेशद्वार, जिसे कोरोना के 8 केस मिलने के बाद बंद कर दिया गया।

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका अब सच होती दिख रही है। अमृतसर में तकरीबन एक महीने के बाद शुक्रवार को कोरोना के केस 10 के पार हो गए हैं और सीधे ही 19 सामने आए हैं। इसी के साथ आज दो लोगों की मौत भी हो गई। बड़ी चिंता की बात यह भी है कि इन 19 में से 8 स्कूली छात्राएं हैं। फिलहाल स्कूल को 14 दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

गौरतलब है कि पंजाब ने इसी सप्ताह पूरा स्कूल खोलने के आदेश दिए थे। लेकिन मंगलवार से प्लान बनाकर स्टूडेंट्स व टीचर्स का RT-PCR टेस्ट भी शुरु कर दिया। अभी तक पूरे जिले में मात्र एक स्कूल से एक ही बच्चा पॉजिटिव सामने आया था। लेकिन आज पॉजीटिव केसों का एक बार फिर ब्लास्ट हुआ है। एक ही दिन में एक साथ 19 लोग पॉजीटिव आए हैं। वहीं 8 स्टूडेंट्स पॉजिटिव आना भी चिंता का विषय बन गया है। फिलहाल नियमों अनुसार इन स्कूलों को 14 दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा।

16 से कम उम्र की है बच्चियां

शिक्षा विभाग की तरफ से बनाए गए रोस्टर के अनुसार शुक्रवार को सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल फॉर गर्ल्स अजनाला में सेहत विभाग ने RT-PCR टेस्ट करना शुरू किया। जिनमें से 8 छात्राएं पॉजिटिव आयी हैं। जिनकी उम्र भी 16 साल से कम ही है। फिलहाल सेहत विभाग ने स्कूल को अगले 14 दिनों के लिए बंद रखने के आदेश दिए हैं।

बीएसएफ का जवान भी संक्रमित

इन 19 केसों में से एक बीएसएफ का जवान भी संक्रमित पाया गया है। सेहत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यह जवान बीएसएफ खासा से संबंधित है। फिलहाल उसके संपर्क में आने वाले सभी कर्मियों की भी जांच की जा रही है।

10 से अधिक मरीजों का आना चिंता का विषय

पिछले एक महीने से मरीजों की गिनती 10 से कम ही चल रही थी। लेकिन एक माह के बाद गिनती सीधा ही 19 पहुंच गई है। इनमें से 9 नए केस हैं और 10 वे केस हैं, जो पॉजिटिव केसों के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए हैं। वहीं 19 केस आने के बाद एक्टिव केसों की गिनती 33 से सीधा ही 50 हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here