महिला प्रधान ने ग्राम समाज की भूमि पर किया कब्जा, मुकदमा दर्ज

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव रोहाना खुर्द में ग्राम प्रधान ने ग्राम समाज की बंजर भूमि पर कब्जा कर मकान बना लिया। शिकायत के बाद मामले की जांच हुई तो आरोप सही पाए गए। इसके चलते शहर कोतवाली में गांव की वर्तमान प्रधान, उसके पति समेत चार के खिलाफ लेखपाल ने तहरीर दी। इसके बाद सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव रोहाना खुर्द में गाटा संख्या 584 ग्राम समाज की भूमि है। आरोप है कि उक्त भूमि पर गांव की मौजूदा प्रधान सुषमा ने अपने स्वजन के साथ मिलकर कब्जा कर लिया। मामले की शिकायत के बाद प्रशासन ने जांच की। जांच में उक्त जमीन पर 0.0308 वर्गमीटर रकबे पर अवैध कब्जा पाया गया। उक्त जमीन पर ग्राम प्रधान सुषमा और उसके स्वजन ने मकान बना लिया है।  आलाधिकारियों के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा 

आलाधिकारियों के आदेश पर गुरुवार को लेखपाल धमेंद्र कुमार ने ग्राम प्रधान सुषमा, उसके पति सुरेंद्र सिंह, नरेंद्र और रामपाल के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा दो और तीन के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here