जानसठ क्षेत्र में बुखार का प्रकोप, अबतक हुई 6 मौतें

जानसठ -क्षेत्र में बुखार में मरने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, आए दिन लगातार सिलसिलेवार हो रही मौतों से ग्रामीण क्षेत्रों में हड़कंप मचा हुआ है।

थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी में सिलसिलेवार लगातार चार मौतें होने के बाद गांव गढ़ी में बीमारी के कारण एक और महिला की मौत हो गई। महिला का उपचार कस्बा जानसठ में कराने के बाद महिला को परिजन मुजफ्फरनगर के अस्पताल में ले गए उसके बाद महिला की गंभीर हालत को देखते हुए परिजन मेरठ के अस्पताल में ले गए जहां से महिला को मृत घोषित कर दिया।  मृतक महिला अपने पीछे अपने दो छोटे-छोटे पुत्रों को छोड़कर चल बसी।दूसरी ओर गांव खलवाड़ा में इकलौते बेटे बालिस्टर पुत्र भोल्लर का इलाज भी कस्बा जानसठ के अस्पताल में चल रहा था उसके बाद परिजन गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ अस्पताल में ले गए जहां  उसे मृत घोषित कर दिया । इकलौते पुत्र की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया, मृतक अपने पीछे 3 बच्चे, एक बेटा व दो बेटी को छोड़कर चल बसा। इकलौते पुत्र की मरने की खबर सुनते ही मृतक के घर पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और शोक की लहर दौड़ गई। 

गंभीर बीमारी के चलते हैं दर्जनों व्यक्ति, महिलाएं बुखार से पीड़ित है। स्वास्थ्य विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। सिलसिलेवार लगातार हो रही मौतों से बीमार व्यक्तियों के दिल में घबराहट पैदा हो रही है। अचानक बुखार आने से व्यक्ति की प्लेटें कम हो जाती है, और व्यक्ति कमजोर होता चला जाता है। इसके अलावा किसी- किसी में टाइफाइड व डेंगू के लक्षण दिखाई देते हैं। बीमारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इस ओर  स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई टीम गांव देहात में नहीं भेजी गई है ग्रामीणों में गंभीर बीमारी के चलते दहशत व्याप्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here