मुजफ्फरनगर के बिंदल पेपर मिल में लगी भीषण आग: करोड़ों का पेपर और मशीनें जलकर खाक

मुजफ्फरनगर में भोपा रोड स्थित बिंदल पेपर मिल में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। आग के चलते मिल में तैयार करोड़ों रुपए का पेपर और आधुनिक मशीनें जलकर खाक हो गई। स्थानीय सहित आसपास के जनपदों से आग बुझाने के लिए फायर टेंडर मौके पर पहुंचे। डीएम ने आग लगने के कारणों की जांच का आदेश दिया है।

सोमवार सुबह करीब 4:30 बजे भोपा रोड स्थित बिंदल पेपर मिल में आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने बताया कि जानकारी में आया है कि मिल के तैयार पेपर गोदाम में आग लगी है। माना जा रहा है कि आग का कारण शॉर्ट सर्किट रहा है।

करीब 6000 टन पेपर जलकर राख
उन्होंने बताया कि मिल में तैयार पेपर यार्ड में करीब 6000 टन पेपर जलकर राख हो गया है। कई मशीनें भी जल गई हैं। उन्होंने बताया कि जिले से फायर टेंडर की 17 गाड़ियां और टैंकर आग बुझाने में जुटे हुए हैं। आग पर काबू पाने के लिए नोएडा से दमकल विभाग की 2 गाड़ियां आ रही है। जो 32 फुट ऊंची आग पर काबू पाने में सक्षम है। इससे पहले आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड सहित जिला पुलिस और एसडीएम सदर परमानंद झा मौके पर पहुंच गए थे। आग पर काबू पाने के साथ-साथ बचाव कार्य भी शुरू किया गया। डीएम ने बताया कि आप के कारणों की जांच बैठा दी गई है।

शॉर्ट सर्किट से बाधित हुआ आग बुझाने का सिस्टम
डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि उनकी जानकारी बनाया है जी पेपर मिल की ओर से आग बुझाने का इंतजाम किया गया था, लेकिन शॉर्ट सर्किट होने के कारण फायर एक्सटिंग्विशर एक्टिव नहीं हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here