जोधपुर में हैंडिक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग

जोधपुर शहर के एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आठ दमकलों ने कई फेरों में आग पर काबू पाया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।


एएफओ हेमराज शर्मा ने बताया कि पाली रोड स्थित कांकाणी मार्ग पर संभव हैंडीक्राफ्ट में आग लग गई। शनिवार सुबह चार बजे आग लगने की सूचना पर बासनी से दमकल की गाड़ी भेजी गई। मगर आग की तीव्रता ज्यादा होने पर शास्त्रीनगर, नागौरी गेट और बोरानाडा से दमकलों को बुलाया गया। उन्होंने बताया कि आग से फैक्ट्री में लाखों का नुकसान हो गया।


फैक्ट्री में रखा तैयार और कच्चा मैटेरियल जलकर नष्ट हुआ है। हालांकि, आग पर काबू पाया लिया गया है मगर मलबे से अब तक धुंआ उठ रहा है। ऐसे में दमकल की गाड़ियां आग को पूर्ण रूप से बुझाने के लिए लगा रखी है। इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है। फैक्ट्री मालिक के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। फायर ऑफिसर प्रशांत सिंह, बासनी प्रभारी बंशीदास भी दोपहर तक मौके पर मौजूद रहे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here