बंगाल: ममता सरकार ने हावड़ा के पुलिस कमिश्नर और रूरल SP को हटाया

पैगंबर मोहम्मद पर विवादास्पद बयान के बाद पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में दूसरे दिन भी उपद्रव जारी रहा। वहीं पश्चिम बंगाल सरकार ने इस मामले में कड़ा एक्शन लेते हुए न्यू हावड़ा के पुलिस कमिश्नर और हावड़ा रूरल के एसपी को हटा दिया है। प्रवीण त्रिपाठी को यहां का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। वहीं स्वाती भंगालिया को हावड़ा रूरल का नया एसपी नियुक्त किया है।

आज भी हो रहा है प्रदर्शन
गौरतलब है कि हावड़ा के कुछ इलाकों में आज भी प्रदर्शन का दौर जारी है। इसे नियंत्रित करने के लिए विभिन्न इलाकों में धारा 144 लगा दी गई है। वहीं पश्चिम बंगाल सरकार ने पुलिस अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की है। इसके तहत अभी तक हावड़ा के पुलिस कमिश्नर के पुलिस कमिश्नर रहे सी सुधाकर को यहां से हटाकर कोलकाता में ज्वॉइंट पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। वहीं हावड़ा ग्रामीण एसपी रही सौम्या रॉय को यहां से हटाकर उन्हें कोलकाता में डीसीपी साउथ वेस्ट बनाया गया है। जबकि इसी जगह पर तैनात रहीं स्वाति भंगालिया को उनकी जगह पोस्टिंग दी गई है।

टीएमसी सांसद का भाजपा पर आरोप
इस बीच पश्विम बंगाल प्रशासन ने हिंसा और विरोध प्रदर्शन में शामिल 70 लोगों को गिरफ्तार किया है। सत्ताधारी टीएमसी के सांसद सुखेंदु शेखर रे पहले ही कह चुके हैं कि माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं उन्होंने भाजपा नेताओं और यहां तक कि राज्यपाल के ऊपर भी भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाया। सुखेंदु शेखर ने भाजपा के ऊपर यह भी आरोप लगाया कि वह जान बूझकर नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस मुद्दे को जिंदा रखना चाहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here