दम है तो पाकिस्तान से युद्ध कर लीजिए: फारूक अब्दुल्ला

नई दिल्ली: नैशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने अविश्वास प्रस्ताव  पर चर्चा करते हुए मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि वह कश्मीर में पर्यटन बढ़ने का दावा कर रही है, जबकि हालात कुछ और हैं। फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि मेरी बात सुन लीजिए आप अपने लीडर की बात सुन लीजिए। अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि दोस्त बदले जा सकते हैं, पड़ोसी नहीं बदले जा सकते हैं। अगर हमने पड़ोसी के साथ दोस्ती के साथ रहेंगे तो हम दोनों तरक्की करेंगे। अगर दुश्मनी में रहेंगे तो तरक्की कम करेंगे। आप इसको माने या माने, अगर आपमे दम हैं तो युद्ध कर लीजिए, कोई रोक तो नहीं रहा है। हम तो कभी नहीं रोक रहे हैं। हमपर शक मत करिए, कि हम पाकिस्तानी हैं। कबतक शक करोगे। इस शक को छोड़िए और हमें भी गले लगाइए जो इस वतन के साथ खड़े हैं और इस वतन के साथ खड़े रहेंगे। हमने गोलियां खाईं और जिस्म अपने दिए, किसके लिए हिंदुस्तान जिंदा रहे। ये भूलिए मत कभी मत भूलिए। जहां तक मणिपुर का है तो वहां भी हमें मोहब्बत से काम करना होगा। उन लोगों के दिलों को जीतकर उसे बचाना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here