दिल्ली के ITO पर स्थित इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स की इमारत में लगी आग, दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर

कर्नाटक के बाद अब देश की राजधानी दिल्ली से भी आग की घटना सामने आई है। दिल्ली के आईटीओ पर शुक्रवार सुबह एक इमारत में आग लग गई, जिसे लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश  में लगी है। 

दमकल अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सुबह साढ़े आठ बजे आग लगने की सूचना देने के लिए फोन आया था। दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि  हमें आईटीओ पर ‘इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स’ की इमारत में एक ‘मीटर बोर्ड’ में आग लगने की जानकारी मिली थी। दमकल विभाग की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है और आग पर काबू पाने का काम जारी है।

अतुल गर्ग ने बताया कि आईटीओ में इंजीनियर भवन की छत पर फंसे एक सुरक्षा गार्ड को दमकल विभाग के अधिकारियों ने बचाया। सुरक्षा गार्ड ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मैं दमकल की टीम को रास्ता दिखाने गया था। धुंआ काफी हो गया था इसलिए मैं छत का दरवाज़ा खोलने गया, जिसके बाद मैं वहां फंस गया था।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here