लखनऊ की लेवाना होटल में लगी आग, 2 की मौत, 10 अस्पताल में भर्ती

 उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow) के हजरतगंज (Hajratganj) के होटल लेवाना में सोमवार को भीषण आग लग गई. जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ और सुरक्षाकर्मियों ने लोगों को निकाला जा चुका है. वहीं सिविल अस्पताल (Civil hospital) के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि अभी तक 7 लोगों को भर्ती किया गया है. जबकि दो लोग मरे पहुंचे. जिसमें एक महिला और पुरुष हैं.

सीएम योगी ने दिए ये निर्देश
बता दें कि कर्मचारियों और मेहमानों समेत कई लोग झुलस गए. दमकल की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही है. दमकल विभाग के कर्मियों ने होटल के अंदर फंसे लोगों को बचाने के लिए शीशे तोड़े. कमरों में धुआं भर जाने से होटल में ठहरे लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसी के साथ होटल की आग में फंसे कई लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है. जो लोग बाहर निकलकर आए हैं.

सीएम कार्यालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचने और राहत-बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here