रामबन की अस्थायी झोपड़ियों में लगी आग, मां और दो बेटियों की जलकर मौत

बुधवार देर शाम हथौड़ा ढोक में आग लगने की एक घटना में तीन लोगों (एक मां और उसकी दो बेटियां) की जलकर मौत हो गई। वहीं एक महिला समेत दो लोग झुलस गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बुधवार शाम रामबन जिले के उखराल तहसील के पंचायत बिंगरा के हामेर गली, ढोक में अस्थायी झोपड़ियों के एक समूह में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए।

एसएसपी रामबन मोहिता शर्मा ने कहा कि बिंगारा गांव में हामेर ढोक में तीन अस्थायी झोपड़ियों में आग लग गई है। तीन लोगों की मौत हो गई है और दो को गंभीर हालत में पीएचसी उखराल में स्थानांतरित किया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि इस अग्निकांड में मृतका का पति इब्राहिम (35) पुत्र बोबिया और एक महिला मिर्जा बेगम (55) पत्नी नूरानी गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने कहा कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। गर्मी के मौसम में मवेशियों को भी चराने के लिए यह लोग पहाड़ों पर अस्थायी घर बनाते हैं जिनको ढोक कहा जाता है।

एसपी ने बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची है। रामबन के उपायुक्त मुसरत इस्लाम ने कहा कि बिंगरा पंचायत के हामेर गली में आग ने तीन लोगों की जान ले ली। उन्होंने कहा कि पीएचसी उखराल से एक मेडिकल टीम मौके पर पहुंच गई है। मृतक की पहचान नजमा 25 और उसकी दो नाबालिग बेटियां अस्मा बानो 6 और इकरा बानो के रूप में की है।

घटना से काफी दुखी हूं। रामबन के डीसी मुसरत इस्लाम से बात कर घायलों के इलाज में हर संभव मदद करने को कहा है। दुख की इस घड़ी में पूरी संवेदना है।
– डॉ. जितेंद्र सिंह, केंद्रीय मंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here