हरियाणा: पानीपत में इलैक्ट्रॉनिक दुकान में लगी आग

पानीपत के जीटी रोड पर शहरी विधायक विज के कार्यालय के साथ एक इलैक्ट्रॉनिक दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग को देख दुकान में काम करने वाले मजदूरों ने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की बढ़ती लपटे देख उन्होंने मामले की सूचना दमलक विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

दमकल अधिकारी भी मौके पर पहुंचे
श्री गीता इलैक्ट्रॉनिक दुकान के मालिक के बेटे पारस व विवेक ने बताया कि वह सुबह 10 बजे दुकान पर पहुंचे और इलैक्ट्रिसिटी चालू की तो शॉर्ट सर्किट से दुकान में पड़े वेस्ट मेटेरियल( थर्माकोल, गत्ता आदि) में आग लग गई। धुआ उठते देख उन्होंने काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती गई, जिसके बाद उन्होंने मामले की सूचना दमकल विभाग को दी।

वेस्ट मैटेरियल में आग लगी
जिला दमकल अधिकारी रामेश्वर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही लालबत्ती केंद्र से दमकल की दो गाडिय़ा मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। महज 15 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि वेस्ट मैटेरियल में आग लगी थी, दुकानदार को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here