जम्मू के तसवारी थाने में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पाया गया काबू

जम्मू. जम्मू के एक थाने में शनिवार-रविवार की रात भीषण आग लग गई. इस आग में जलकर कई वाहन खाक हो गए. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ये वाहन थाने की इमारत के बाहर खड़े थे. आग से थाने की इमारत को नुकसान नहीं पहुंचा है. किसी के हताहत होने की भी खबर नहीं है. ये घटना जम्मू के सतवारी पुलिस स्टेशन में हुई. दमकल की गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

जम्मू पुलिस ने बताया कि ये आग पुलिस स्टेशन के ओपन एरिया में खड़े वाहनों में रात को लगी. इन वाहनों को अलग-अलग मामलों में जब्त करके यहां रखा गया था. एएनआई की तरफ से जारी तस्वीरों में ऊंची-ऊंची लपटें उठती साफ दिखाई दे रही हैं. इस पुलिस स्टेशन के आसपास कई मकान बने हैं. रात के अंधेरे में आग ने विकराल रूप ले लिया. इस भयानक अग्निकांड में कम से कम 7 कारें और एक दर्जन से ज्यादा टू-व्हीलर जलकर खाक हो गए.

पुलिस के मुताबिक, आग शॉर्ट सर्किट से लगी और देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. मीडिया रिपोर्टस में बताया जा रहा है कि आग रात करीब 1.50 बजे उस समय लगी, जब एक ओवरहेड वायर टूटकर गिर गया. वाहनों के आसपास उगी झाड़ियों की वजह से आग तेजी से फैली. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की चार गाड़ियों को लगाया गया. जिन्होंने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू किया.

जम्मू से पहले हरियाणा में इसी तरह की घटना 3 जून को हुई थी. वहां के नग्गल पुलिस स्टेशन में जब्त करके लाए गए करीब 50 से ज्यादा वाहन आग की भेंट चढ़ गए. इन वाहनों में कारें और दुपहिया भी शामिल थे. खबरों में बताया गया कि आग थाने के पास लगी झाड़ियों से शुरू हुई थी. पुलिस को आग पर काबू पाने में 2 घंटे से ज्यादा का समय लग गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here