गोंडा में आग का कहर: 20 घर स्वाहा, 25 मवेशी जिंदा जले

गोंडा जिले की कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के खरथरी सूर्यवंश पुरवा में बुधवार की दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। तेज हवा के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आने से 20 घर जलकर राख हो गए। 25 मवेशियों की झुलसकर मौत हो गई। नकदी व जेवर समेत लाखों की संपत्ति नष्ट होने का अनुमान लगाया गया है।विज्ञापन

देर से अग्निशमन कर्मियों के पहुंचने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने अग्निशमन कर्मियों पर पथराव कर दिया। किसी तरह दमकल कर्मी जान बचाकर भागे। पुलिस ने लोगों को शांत कराया। उधर, आग लगने की सूचना पर करनैलगंज विधायक अजय सिंह, एसडीएम भारत भार्गव सहित पुलिस टीमें पहुंचीं।

घटनाक्रम के मुताबिक दोपहर में रौनक अली के घर में अज्ञात कारण से आग लग गई। तेज हवा के चलते आग पूरे गांव में फैल गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने गांव के 20 घरों को अपनी आगोश में ले लिया। आग से रानी पत्नी कल्लू सिंह का एक लाख, गुड्डू के 10 मवेशी, बाबू के पांच मवेशी, पांच क्विंटल गेहूं व 70 हजार के जेवर, राजू का पंपिंग सेट और 10 मवेशी, रौनक अली का एक लाख का जेवर, कपड़ा व बेड, रामकिशन की मोटरसाइकिल, 12 हजार रुपये नकद, दुर्गा प्रसाद, कौशल किशोर की साइकिल व गेहूं, उमर मोहम्मद का पंपिंग सेट, भूसा व 70 हजार नकद, समीना के पांच मवेशी, 25 हजार का सामान, शाहिना का 50 हजार का जेवर, ननकई 20 हजार का सामान, आबिद के सात मवेशी व एक लाख का सामान, मुस्ताक की 20 हजार नकदी, डिप्टी सिंह का एक लाख का सामान, शाहिद, जहीर व रहीम अली की नकदी व गृहस्थी का सामान, जाकिर हुसैन का 40 हजार नकद व अन्य सामान जलकर राख हो गया।

अग्निकांड के करीब दो घंटे बाद अग्निशमन दल पहुंचा। इस पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने पथराव शुरू कर दिया। किसी तरह दमकल कर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई। ग्रामीणों का कहना था कि जब उनका सबकुछ जल गया तब दमकल आया है। आग की सूचना पाकर विधायक करनैलगंज अजय सिंह, उपजिलाधिकारी विशाल कुमार व चौकी प्रभारी आलोक कुमार राव मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाया, तब जाकर मामला शांत हो सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here