जयपुर में चलती बस में लगी आग

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक चलती बस में आग लग गई। बस में अचानक आग लगने से मौके पर अफरातफरी मच गई। बस में आग रिद्धि-सिद्धि चौराहे पर चलती बस में लगी। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

जानकारी के मुताबिक, बस खिरणी फाटक से ट्रांसपोर्ट नगर जा रही थी, इस बस में कुल 28 यात्री सवार थे। इनमें पटवारी भर्ती परीक्षा के 20 अभ्यर्थी भी शामिल थे। सबसे पहले बाइक सवार ने बस के अगले हिस्से से आग निकलता देख बस के ड्राइवर को आग लगने के बारे में बताया।  

इसके बाद बस ड्राइवर ने बस को साइड में रोक कर तुरंत सवारियों को उतारा, बस के अंदर से सभी सवारी उतरने के कुछ देर बाद ही बस में अचानक तेजी से आग लग गई और पूरी बस जलने लगी, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया डीजल टैंक तक आग नहीं पहुंचने से बड़ा हादसा टल गया।

सड़क किनारे धू-धूकर जल रही बस को देखकर लोग हैरान थे, महज पांच मिनट में बस ने आग पकड़ ली और दस मिनट में बस पूरी तरह से जल गई। आग की भयावयता इसी से लगा सकते हैं कि ड्राइवर बस में रखे अग्निशमन यंत्र तक भी नहीं पहुंच पाया।लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से कई लोगों की जान बच गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here