सलमान के घर फायरिंग मामला: जेल में मरने वाले अनुज थापन का शव घर पहुंचा

एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग से संबंधित मामले में गिरफ्तारी के बाद पुलिस हिरासत में मरने वाले अनुज थापन का शव उनके गांव सुखचैन पहुंच गया है। अबोहर उपमंडल के तहत आते गांव सुखचैन में शव पहुंचने के बाद बड़ी संख्या में बिश्नोई समाज के लोग उनके घर पहुंचने लगे हैं।

वहीं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने भी पुलिस बल तैनात किया है। इस अवसर पर अखिल भारतीय बिश्नोई  महासभा के राष्ट्रीय प्रधान दविंदर बूरियां व पंजाब प्रधान सुभाष डेलू के अलावा गांव के सरपंच मनोज गोदारा समेत बिश्नोई समाज के प्रमुख लोग मौजूद थे। जबकि प्रशासनिक अधिकारियों में नायब तहसीलदार सीतो गुन्नो, डीएसपी अबोहर व बल्लुआना के अलावा बल्लुआना के विधायक गोल्डी मुसाफिर भी मौके पर पहुंचे हुए थे।

 बिश्नोई समाज के लोगों का कहना है कि अनुज थापन का संस्कार उनकी मांगे मानने के बाद ही किया जाएगा। बिश्नोई समाज के लोगों ने मांग की है कि अनुज थापन का पोस्टमार्टम फरीदकोट मेडिकल कॉलेज में करवाया जाए, अनुज थापन की पुलिस कस्टडी में हुई मौत के चलते परिवार को उचित मुआवजा व सरकारी नौकरी दी जाए।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गैर कानूनी ढंग से उठाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। परिवार उसकी मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग भी कर रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासनिक अधिकारियों व बिश्नोई समाज के प्रतिनिधियों के बीच बैठक भी चल रही है। समाज इस बात पर अड़ा है कि उनकी मांगों को माना जाए जिसके बाद ही वह अंतिम संस्कार करेंगे नहीं तो बड़ा संघर्ष किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here