फिरोजाबाद: बस में डीजल टैंक टूट जाने से लगी आग, हाईवे पर मची अफरातफरी

फिरोजाबाद के उत्तर थाना क्षेत्र में हाईवे पर मंगलवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब आगरा से बेवर जा रही रोडवेज की बस में आग लग गई। चालक की सतर्कता दिखाते हुए तुरंत बस को रोक दिया, जिससे बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित उतर गए। कुछ ही देर में आग की लपटों ने पूरी बस को चपेट में ले लिया।

यहां पर हुआ हादसा 

इटावा-फिरोजाबाद हाईवे पर बोधाश्रम चौराहे के निकट चलती रोडवेज बस में डीजल का टैंक टूटने के बाद आग लग गई। हादसा मंगलवार दोपहर सवा दो बजे हुआ। हादसे के वक्त बस में बैठे 35 यात्रियों ने दरवाजे और खिड़की से कूदकर जान बचाई। सूचना के 50 मिनट बाद दमकल टीम पहुंची तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। आग के कारण हाईवे पर एक ओर का यातायात करीब एक घंटे बाधित रहा। 

टैंक से निकली चिंगारी से लगी आग

बताया गया है कि बेबर डिपो की बस संख्या यूपी-84 टी- 7170 बस को चालक विपेंद्र कुमार और परिचालक संजीव शर्मा आगरा से बेवर के लिए निकले थे। सवा दो बजे करीब सुभाष तिराहा पारकर बस बोधाश्रम चौराहा के पास फिरोजाबाद- इटावा हाईवे मार्ग पर पहुंची। इसी बीच बस का डीजल टैंट टूटकर सड़क पर गिर गया। यह सौ मीटर दूर तक सड़क पर रगड़ता रहा। इसी बीच डीजल टैंक से निकली चिंगारी से बस में आग लग गई। चालक ने साइड के शीशे से जैसे ही डीजल टैंक के पास से आग की लपटें उठती देखीं तो उसने बस को हाईवे पर रोकने के साथ ही यात्रियों को अलर्ट कर उतर जाने को कहा। आनन-फानन में यात्रियों ने खिड़की और दरवाजे से कूदकर जान बचाई।


50 मिनट बाद पहुंची फायर विभाग की टीम 

चालक विपेंद्र का कहना था कि उसने फायर विभाग को घटना के तत्काल बाद आग की सूचना दी थी। करीब 50 मिनट बाद फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इससे पहले नगर निगम की गाड़ियां आग बुझाने के लिए आ गईं थीं। 50 मिनट बाद फायर विभाग की गाड़ी जब मौके पर पहुंची तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी। गनीमत रही कि यात्रियों को बस से उतारने का मौका मिल गया। सूचना पर एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र,कोतवाल रसूलपुर कमलेश सिंह,  कोतवाल दक्षिण बैजनाथ सिंह भी मौके पर पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here