फिरोजाबाद: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रक में लगी आग, चालक की मौत

फिरोजाबाद में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गांव उरावर के समीप ट्रक चालक ने संतुलन खो दिया। ट्रक डिवाइडर से टकराकर खंदी में पलट गया। ट्रक में आग लगने के साथ ही चालक की मौके पर मौत हो गई। हादसा होते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फायर विभाग की गाड़ी को मौके पर बुलाकर पुलिस ने ट्रक में लगी आग को बुझाया। चालक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।

यहां हुआ हादसा

एक ट्रक आगरा से आलू लादकर शनिवार की रात लखनऊ की तरफ जा रहा था। ट्रक चालक देर रात आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे स्थित नगला खंगर थाना क्षेत्र के गांव उरावर के समीप पहुंचा था, तभी चालक ने संतुलन खो दिया और ट्रक एक्सप्रेस वे पर बने डिवाइडर से टकराकर खंदी में पलट गया। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रक में आग लग गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर विभाग की टीम को दी।

आग पर काबू नहीं पा सके ग्रामीण

ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। फायर विभाग की गाड़ी ने करीब 20 मिनट बाद आग पर काबू पा लिया। पुलिस ने मृतक ट्रक चालक की पहचान आगरा के खैरागढ़ थाना क्षेत्र के गांव उलादाखेड़ा निवासी मथुरा प्रसाद (40) के रुप में की। शव की पहचान होने के साथ ही पुलिस मृतक के परिजनों को सूचना देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

जिला अस्पताल पहुंचे परिजन

ट्रक चालक की मौत की खबर पर परिजन भी जिला अस्पताल आ गए। दोपहर बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष नगला खंगर विनोद कुमार का कहना है कि ट्रक डिवाइडर से टकराकर खंदी में पलटा था। चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं फायर विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here