दिल्ली से देवघर की पहली उड़ान, मनोज तिवारी समेत कई सांसद मौजूद

झारखंड का दूसरा इंटरनेशनल हवाई अड्डा यानी देवघर एयरपोर्ट पर आज (30 जुलाई) से विमान सेवा शुरू हो जाएगी. एयरपोर्ट पर विमान सेवा के शुरू होने को लेकर पूरी तैयारियां भी कर ली गई हैं. दिल्ली से देवघर आने वाली इंडिगो की पहली फ्लाइट में को-पायलट के रूप में भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी होंगे. इस फ्लाइट से तीन भोजपुरी स्टार्स समेत 12 सांसदों के आने के आने की बात कही जा रही है. जिसमें सांसद निशिकांत दुबे के साथ सांसद मनोज तिवारी, सांसद रवि किशन, सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, कमलेश पासवान, अनुराग शर्मा, रवींद्र कुशवाहा और शेखर सुमन समेत अन्य के नाम शामिल है. 

दोपहर 2:45 बजे देवघर पहुंचेगी पहली फ्लाइट

जानकारी के मुताबिक, इंडिगो एयरलाइन्स देवघर से दिल्ली के बीच 186 सीट वाली एयरबस 320 ऑपरेट करेगी. ये पहली फ्लाइट 6 ई 6191 दिल्ली से दोपहर 1 बजे उड़ान भरकर 2:45 बजे देवघर पहुंचेगी. जिसके देवघर एयरपोर्ट पर लैंड करने पर वाटर कैनन सलामी दी जाएगी. वापसी में फ्लाइट संख्या 6 ई 6192 दोपहर 3:15 बजे देवघर से रवाना होकर शाम 5:20 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इंडिगो एयरलाइन्स के अधिकारियों ने बताया है कि पहले हफ्ते में आने वाली फ्लाइट में 80% और वापसी में 70% सीटें अबतक बुक हो चुकी हैं. वहीं पहले दिन दिल्ली से आने वाली फ्लाइट में 180 और वापसी की फ्लाइट में अब तक 170 सीटें बुक हो चुकी हैं.

दिल्ली से फ्लाइट की शुरूआत पर आमजनों में उत्साह

सावन के पावन महीने में बाबा नगरी देवघर पहुंचने के बाद सभी सांसद बाबा वैद्यनाथ का दर्शन करेंगे. पहली फ्लाइट से देवघर आने वाले सांसदों का जोरदार स्वागत की तैयारी भी की जा रही है. जानकारी के अनुसार, 31 जुलाई को सभी सांसद देवघर से दिल्ली के लिए फ्लाइट से वापसी करेंगे. वहीं कोलकाता के बाद अब दिल्ली से पहली फ्लाइट के शुरू होने से बाबा नगरी के वासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. इसके अलावे बड़े शहरों के लिए भी जल्द विमान सेवा शुरू कराए जाने की दिशा में पहल चल रही है.

12 जुलाई को पीएम ने किया था उद्घाटन

आपको बता दें, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हाथों से 12 जुलाई को बाबा नगरी देवघर पहुंचकर देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था. और उसी दिन से देवघर और कोलकाता के बीच नियमित रूप से विमान की उड़ान शुरू करायी गई. वहीं पीएम द्वारा एयरपोर्ट के उद्घाटन करने के बाद से ही बाबानगरी आने और जाने वाले यात्रियों से फ्लाइट भरी रहती है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here