पहले चरण की वोटिंग खत्म, बंगाल में 77.57% तो UP में 53.56 फीसदी पड़े वोट

लोकसभा चुनाव के सात चरणों में पहले चरण की वोटिंग खत्म हो गई है. 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदाताओं ने वोट डाले. नौ केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल समेत इस चरण में 1600 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में थे. प्रत्याशियों की किस्मत का बटन दबाते हुए अपना फैसला ईवीएम में सुरक्षित कर दिया है.

राज्यवार मतदान के लिहाज से देखें तो सबसे ज्यादा वोटिंग पश्चिम बंगाल में हुई है. यहां 77.57 फीसदी लोगों ने वोट डाले. जबकि सबसे कम मतदान बिहार में हुआ है. यहां 46.32 फीसदी वोट पड़े. इस तरह देश में मतदान प्रतिशत 59.71% रहा. ये आंकड़े पांच बजे तक हुई वोटिंग के हैं. लोकसभा चुनाव के साथ ही साथ अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की 92 विधानसभा सीटों पर मतदाता हुआ है.

पश्चिम बंगाल77.57
त्रिपुरा76.10
असम70.77
पुडुचेरी72.84
मेघालय69.91
सिक्किम68.06
मणिपुर67.66
जम्मू कश्मीर65.08
छत्तीसगढ़63.41
अरुणाचल प्रदेश63.27
मध्य प्रदेश63.25
तमिलनाडु62.02
लक्षद्वीप59.02
उत्तराखंड57.54
अंडमान निकोबार56.87
नागालैंड55.79
महाराष्ट्र54.85
उत्तर प्रदेश53.56
मिजोरम52.73
राजस्थान50.27
बिहार46.32

राजस्थान: 12 सीटों पर 50.27 फीसदी वोटिंग

श्रीगंगानगर60.29
अलवर53.31
भरतपुर45.48
बीकानेर48.87
चूरू56.62
दौसा45.63
जयपुर शहर56.57
जयपुर ग्रामीण48.67
झुंझुनूं44.97
करौली-धौलपुर42.53
नागौर49.92
सीकर48.85

इसलिए मतदान में कमी दिखी: निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखंड

चुनाव के पहले चरण के मतदान पर उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीवीआरसी पुरषोत्तम ने कहा कि उत्तराखंड में हमने शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराया है. मतदान प्रतिशत लगभग 55-56% है. मैदानी क्षेत्र में मौसम गर्म था. इसलिए उस समय मतदान में कमी देखने को मिली.

पांचों सीटें जीतेगी कांग्रेस: हरीश रावत

तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यब्रत साहू ने बताया कि शाम 5 बजे तक मतदान प्रतिशत 63.20% है. धर्मपुरी संसदीय क्षेत्र में सबसे ज्यादा 67.52 फीसदी और चेन्नई दक्षिण में सबसे कम 57.04 फीसदी मतदान हुआ है. मतदान को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा कि लोग परिवर्तन के लिए वोट कर रहे हैं. यहां विपक्ष को लाभ मिल रहा है. कांग्रेस पांचों सीटें जीतेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here