भारत में विकसित BSNL के 4G नेटवर्क से किया पहला फोन कॉल

केंद्रीय सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री अश्वनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने रविवार को कहा कि उन्होंने बीएसएनएल के 4G नेटवर्क से पहली फोन कॉल की. वैष्णव ने कहा कि यह नेटवर्क भारत में डिजाइन और डेवलप किया हुआ है. उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत का विजन साकार हो रहा है.

केंद्र सरकार ने मार्च में संसद में बताया था कि बीएसएनएल को उम्मीद है कि 18-24 महीने में 4जी सेवाओं की शुरुआत हो जाएगी. केंद्र सरकार ने बीएसएनएल के रिवाइवल प्लान को दो साल पहले 2019 में मंजूरी दी थी. इसके तहत सरकारी टेलीकॉम कंपनी को बजट आवंटन के जरिए 4G सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम के प्रशासनिक आवंटन शामिल थी.

बीएसएनएल ने अगस्त में सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत मांगी गई जानकारी में बताया था कि पिछले लगभग 78 महीने में कंपनी ने अपने 9.22 करोड़ मोबाइल उपभोक्ता गंवाए हैं. जवाब में बताया गया कि जनवरी 2015 से मई 2021 तक मोबाइल के कुल 9,22,10,990 ग्राहकों ने कनेक्शन वापस किए हैं.

दूरसंचार नियामक TRAI ने एक रिपोर्ट में बताया कि देश में कुल टेलीकॉम उपयोगकर्ताओं की संख्या 119.85 करोड़ है. इसने बताया मोबाइल फोन क्षेत्र में मई 2021 तक बाजार में बीएसएनएल और एमटीएल की हिस्सेदारी 10.17 फीसदी थी जबकि निजी कंपनियों की हिस्सेदारी 89.83 प्रतिशत है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here