पहले पति, अब पत्नी को मिली अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की कमान

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को स्थाई कुलपति मिल गया है। प्रो. नईमा खातून को एएमयू का नया वीसी बना दिया गया है। इनसे पहले इनके पति मुहम्मद गुलरेज विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति रहे हैं।

नियुक्ति पत्र

एएमयू के वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या व कार्यवाहक कुलपति प्रो. मोहम्मद गुलरेज की पत्नी प्रो. नईमा खातून को कुलपति बना दिया गया है। एएमयू कोर्ट ने तीन नाम राष्ट्रपति को भेजे थे, जिसमें प्रो. एमयू रब्बानी, प्रो. नईमा खातून, प्रो. फैजान मुस्तफा थे। इनमें से प्रो. नईमा खातून को एएमयू का कुलपति बना दिया गया है। प्रो. नईमा खातून एएमयू के 103 साल के इतिहास में पहली महिला कुलपति हैं।

प्रो. तारिक मंसूर ने कुलपति पद से इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल 17 मई 2023 तक था। सह कुलपति प्रो. मोहम्मद गुलरेज को कुलपति पद का जिम्मा सौंप दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here