अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी समेत पांच गिरफ्तार

चंडीगढ़: अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह नंगल की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझाते हुए मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ़्तार कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने दो शूटरों समेत पांच और लोगों को गिरफ़्तार किया है. साथ ही वारदात में इस्तेमाल हथियार और तीन वाहन भी बरामद किए गए हैं. दरअसल, इसी साल 14 मार्च को कब्बड़ी टूर्नामेंट के दौरान संदीप सिंह की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता एक सेवानिवृत्त सैनिक है.

पुलिस के मुताबिक हत्याकांड के मुख्य कोऑर्डिनेटर हरविंदर सिंह के साथी विकास महले ने जालंधर और बठिंडा में हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. हत्या के आरोपियों में एक महिला भी शामिल है. इस मामले में पुलिस ने अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. कत्ल के आरोप में गिरफ्तार हुए लोग ज्यादातर पंजाब से बाहर के निवासी हैं.

कत्ल के मुख्य आरोपी हरविंदर सिंह उर्फ फौजी ने बाकी आरोपियों को आने जाने के लिए गाड़ियां और हथियार मुहैया करवाए थे. विकास महले ने पंजाब में और भी कई हत्याओं में शामिल होने की बात कबूली है. हरविंदर सिंह फौजी इस साल फरवरी में भारतीय फौज से रियाटयर हुआ था और अब वह एक हिस्ट्रीशीटर है. उस पर हरियाणा, पश्चिमी यूपी के अलग-अलग जिलों में कत्ल, हथियारबंद डकैती और जबरी वसूली करने के कम से कम 21 अपराधिक मामले दर्ज हैं. कई मामलों में अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित किया हुआ है.

जालंधर (ग्रामीण) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने सात पिस्तौल बरामद किये हैं, जिनमें से पांच विदेश में बने .30 बोर के हैं. उनके पास से तीन वाहन भी मिले हैं. गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर निवासी हरविंदर सिंह उर्फ फौजी, हरियाणा के गुरुग्राम निवासी विकास मल्हे, राजस्थान के अलवर निवासी सचिन धौलिया, संगरूर निवासी मनजोत कौर और पीलीभीत निवासी यादविंदर सिंह के रूप में हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here