देश में पहली बार कोरोना से 4200 मरीजों की मौत, 24 घंटे में आए 3.48 लाख नए केस

देश में कोरोना वायरस का कहर फिलहाल जारी है। भारत में एक दिन में कोरोना के 3,48,421 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,33,40,938 हो गई। वहीं 24 घंटे में 4205 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतकों की संख्या अब 2,54,197 हो गई है। इस बीच देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 24,46, 674 लोगों को टीकाकरण हुआ। इसके बाद अब तक 17 करोड़ 52 लाख 35 हजार 991 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना 3,48,421 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 33 लाख 40 हजार 938 हो गया। वहीं इस दौरान 3,55,338 लोग इस महामारी से ठीक हुए, जिसके बाद कोविड-19 को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1,93,82,642 हो गई। देश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों में की संख्या 37,04,099 है। इसी अवधि में 4205 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इसके बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,54,197 हो गई है।

देश में रिकवरी रेट बढ़कर 83.04 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर घटकर 15.87 प्रतिशत हो गयी है, वहीं मृत्युदर अभी 1.09 फीसदी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 31803 घटकर 5,61, 347 पर आ गए हैं। इस दौरान राज्य में 71,966 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 45,41, 391 हो गई है जबकि 793 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 77, 191 हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here