दिल्ली कैंट से आप के पूर्व विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह भाजपा में शामिल हुए

दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) से पहले आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को बड़ा झटका लगा है. आप के 3 पूर्व विधायक बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए हैं. दिल्ली कैंट (Delhi Cantt) से आप के पूर्व विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह (Surender Singh), त्रिलोकपुरी (Trilokpuri ) से पूर्व विधायक राजू धींगान (Raju Dhingan) और गोकलपुर (Gokalpur) से पूर्व विधायक चौधरी फतेह सिंह (Chaudhary Fateh Singh) भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं.

दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा की मौजूदगी में ये तीनों पूर्व विधायक बीजेपी में शामिल हुए. इस मौके पर दिल्ली बीजेपी की ओर से बताया गया कि तीन लोग आम आदमी पार्टी से बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं. दो बार के आप के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह के अलावा राजू धींगान और चौधरी फतेह सिंह बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल के साथ प्रवक्ता संबित पात्रा मौजूद थे.

आदेश गुप्ता ने किया तीनों नेता का स्वागत
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी ने ऐलान किया कि आप के तीन पूर्व विधायक ने बीजेपी का दामन थामा है. आदेश गुप्ता ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के विजन से प्रभावित हो कर इन तीनों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. सभी का बीजेपी परिवार में हार्दिक स्वागत है.”

2020 के विधानसभा चुनाव में आप ने नहीं दिया था सुरेंद्र सिंह को टिकट
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने सुरेंद्र सिंह को 2015 के विधानसभा चुनाव में दिल्ली कैंट सीट से उतारा था. इस चुनाव में सुरेंद्र सिंह ने जीत हासिल की. हालांकि, 2020 के विधानसभा में पार्टी ने उन्हें मौका नहीं दिया. सुरेंद्र सिंह जन्म हरियाणा के झज्जर जिले में हुआ था. उन्होंने लंबे समय तक भारतीय सेना में रहकर देश की सेवा की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here