बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मुशफिकुर रहीम ने टी-20 क्रिकेट से लिया संन्यास

एशिया कप 2022 सीजन में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश के स्टार विकेटकीपर बैटर मुश्फिकुर रहीम ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. 35 साल के मुश्फिकुर ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है. 

मुश्फिकुर रहीम ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने अपने संन्यास लेने के कारणों का भी खुलासा किया है. मुश्फिकुर ने कहा कि वह फ्रेंचाइजी लीग खेलते रहेंगे.

मुश्फिकुर रहीम ने क्या लिखा ट्वीट में?

स्टार विकेटकीपर ने ट्वीट में लिखा, ‘मैं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान करता हूं. मैं अब अपना पूरा फोकस सिर्फ टेस्ट और वनडे क्रिकेट पर ही लगाना चाहता हूं. मैं फ्रेंचाइजी लीग खेलने के लिए उपलब्ध रहूंगा, जब और जहां मौका मिलेगा, मैं खेलूंगा. मैं अब अगले दो फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे) में अपने देश का प्रतिनिधित्व करता रहूंगा.’

एशिया कप में एक भी मैच नहीं जीत सकी बांग्लादेश

बता दें कि बांग्लादेश का इस बार एशिया कप में बेहद खराब प्रदर्शन रहा. टीम ने ग्रुप स्टेज में एक भी मैच नहीं जीता और बाहर हो गई. बांग्लादेश को अफगानिस्तान और श्रीलंका ने हराया. बांग्लादेश ने पिछले दो एशिया कप के सीजन में फाइनल खेला था. जहां उसे भारतीय टीम के हाथों हार मिली थी.

इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. इसमें मुश्फिकुर का प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा था. उन्होंने दोनों मैच में सिर्फ 5 (1+4) रन ही बनाए. इससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में खाता भी नहीं खोल सकते थे.

मुश्फिकुर ने 102 टी20 मैच में 1500 रन बनाए

मुश्फिकुर ने अपने करियर में 82 टेस्ट, 236 वनडे और 102 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 5235, वनडे में 6774 और टी20 में 1500 रन बनाए हैं. इस बांग्लादेशी स्टार ने टेस्ट में 9 और वनडे में 8 शतक लगाए हैं. उनके नाम टी20 में 6 फिफ्टी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here