झज्जर में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का तंज: नायब सैनी सिर्फ डमी मुख्यमंत्री

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश को बर्बादी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। इस बात का आभास खुद बीजेपी को भी है, इसलिए ठीक चुनाव से पहले मुख्यमंत्री का चेहरा बदल दिया गया है। लेकिन इससे अब कोई लाभ नहीं होने वाला। क्योंकि इस तरह के डमी मुख्यमंत्री का प्रयोग हरियाणा में पहले भी हो चुका है, जो नाकाम साबित हुआ था।

सैनी केवल डमी मुख्यमंत्री के रूप में काम कर रहे हैं। वह रविवार को बेरी में आयोजित जन आक्रोश रैली को संबोधित कर रहे थे। हुड्डा ने कहा कि जनता सरकार की सच्चाई को समझ चुकी है और कांग्रेस को जीतने का मन बना चुकी है। 36 बिरादरी का भाईचारा कांग्रेस की जीत की गारंटी है। रोहतक से दीपेंद्र की जीत हरियाणा में कांग्रेस सरकार की नींव रखेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा को सरकार नहीं बल्कि ठेकेदार चला रहे हैं।

नौकरियों से लेकर गांव के विकास तक को इस सरकार ने ठेकेदारों के हवाले कर दिया है। ये देखकर बड़ा दुख होता है कि 2014 तक विकास में नंबर वन रहे हरियाणा को आज बढ़ते क्राइम के चलते ‘गुंडा प्रदेश’ कहकर बुलाया जाता है। उन्होंने कहा कि 2005 से लेकर 2014 तक जिस हरियाणा को कांग्रेस सरकार ने संवारा और विकास के हर पैमाने पर अव्वल बनाया था, उसको पीछे धंकेलने का काम किया गया है।

हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम, 6 हजार रुपये बुढ़ापा व विधवा पेंशन, किसानों को एमएसपी की गारंटी, 2 लाख सरकारी नौकरी, 300 यूनिट बिजली फ्री, 500 में गैस सिलेंडर व गरीबों को मुफ्त प्लॉट-मकान देने का काम गारंटी के तौर पर किया जाएगा। 

कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र हर वर्ग के न्याय कर रहा
रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि कांग्रेस ने एक ऐसा मेनिफेस्टो जनता के सामने रखा है जो हर वर्ग के साथ न्याय करता है। महिलाओं को सशक्त करने के लिए उनके खाते में सालाना एक लाख रुपये डालना, आशा वर्कर, मिड-डे मिल वर्कर्स की आमदनी दुगुनी करना, 30 लाख नौकरियां को एक साल के भीतर भरना और उसमें 50 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण देने का ऐलान किया गया है। युवाओं को सशक्त करने के लिए एक लाख रुपये सालाना की अप्रेंटिस-शिप और बिना पेपर लीक व घोटाले के भर्ती करना कांग्रेस की प्राथमिक घोषणाओं में से एक है। किसानों को देश में पहली बार एमएसपी की कानूनी गारंटी देने का ऐलान किया गया है।

भाजपा में आया अहंकार : दीपेंद्र
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पिछली बार बीजेपी भ्रामक प्रचार और अलोकतांत्रिक गतिविधियों को अपनाकर बेशक चुनाव जीत गई हो, लेकिन वह जनता का मन नहीं जीत पाई। क्योंकि सरकार ने हमेशा हर वर्ग को डंडे से हांकने की नीति अपनाई। बीजेपी ने किसान, मजदूर, कर्मचारी, कच्चे कर्मचारी, सफाई कर्मी, मनरेगा कर्मी और पहलवान बेटियों समेत हर वर्ग का तिरस्कार किया। इस भाजपा सरकार ने हर वर्ग को अपमानित करने का काम किया है और इसलिए सरकार को और भाजपा के लोकसभा प्रत्याशियों को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। हुड्डा ने कहा कि ब्राह्मण समाज पर भी विवादित टिप्पणी की गई और किसानों पर भी विवादित टिप्पणी की गई है। यह सब अहंकार के लक्षण है और अहंकार बीजेपी का बेकाबू हो गया है इसलिए यह हर वर्ग को अपमानित करने का काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here