भोपा के पूर्व जिंप सदस्य ने की गंगानगर थाने के बाहर फायरिंग

कार सवार पूर्व जिंप सदस्य सचिन राठी ने शनिवार देर रात गंगानगर थाने के बाहर फायरिंग कर दी। जिससे थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने फरार हो रहे जिंप सदस्य को रक्षापुरम डिवाइडर रोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी जिंप सदस्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी कार सीज कर दी।

शनिवार देर रात दो बजे गंगानगर थाने के बाहर कार सवार एक व्यक्ति ने चलती हुई कार से हाथ बाहर निकालकर फायरिंग कर दी। जिसके बाद थाने पर मौजूद पुलिसकर्मी गोली की आवाज सुनकर सड़क की तरफ दौड़ पड़े। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने रक्षापुरम डिवाइडर रोड स्थित एडब्लयूएचओ कॉलोनी तक पीछा करते हुए कार सवार व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की कार पर भाजपा का झंडा लगा हुआ था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सचिन राठी मूल निवासी भोपा गांव जिला मुजफ्फरनगर बताया। उसने बताया कि वह वर्तमान में मवाना रोड स्थित यशोदा कुंज कॉलोनी में रह रहा है। पुलिस ने बताया कि सचिन राठी वार्ड 46 से पूर्व में जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं। इस दौरान पुलिस ने सचिन राठी के पास से लाइसेंसी रिवाल्वर समेत कार में कारतूस के 26 खोखे बरामद किए। पुलिस ने जब सचिन से गोली चलाने का कारण पूछा तो उसने कहा कि मेरे पास लाइसेंसी रिवाल्वर है मैं कही भी फायर का सकता हूं। वहीं हवालात में बंद सचिन राठी ने बताया कि न्यूटीमा अस्पताल में उनका भांजा भर्ती है। वह देर रात उसे देखकर घर वापस लौट रहे थे। इस दौरान एक ट्रक ने उनकी कार में साइड मार दी थी। जिसके बाद उसे रोकने के लिए उन्होंने फायरिंग की। वही पुलिस ने आरोपी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कार सीज कर दी। पुलिस ने बातया कि आरोपी जिंप सदस्य को जेल भेजा गया है। इसके अलावा लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट मुजफ्फरनगर भेजी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here